नई दिल्ली/वाशिंगटन : अमेरिका ने जॉर्डन के सुल्तान अब्दुल्ला (द्वितीय) को पूरा समर्थन दिया और कहा है कि वह वहाँ की स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहा है।
ये भी पढ़ें : लेख : आपदा, विपदा, विभाजन, अवसरों से गुज़रते हुए मुन्जाल परिवार ने बनाई हीरो साइकिल : रवीश कुमार
जॉर्डन के क्राउन प्रिंस हमजा बिन हुसेन को शासकों ने नजरबंद कर दिया। हुसेन पर प्रशासन की आलोचना करने का आरोप है। संवाद समिति स्पूतनिक ने अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेद प्राइस के हवाले के कहा हम जॉर्डन से मिल रहीं रिपोर्ट पर नजर रख रहे हैं और वहाँ के अधिकारियों के संपर्क में हैं। अब्दुल्ला अमेरिका के महत्वपूर्ण सहयोगी हैं और उन्हें हमारा पूरा समर्थन है।
ये भी पढ़ें : क्या पत्रकार ही पत्रकार के दुश्मन बन गए?
संयुक्त सेना के अध्यक्ष यूसुफ हुनेटी ने कहा कि सुल्तान अब्दुल्ला के सौतेले भाई की गतिविधियों को प्रतिबंधित कर दिया गया है। वह सुरक्षा और जॉर्डन की स्थिरता को निशाना बना रहे थे।
समाचार एजेंसी ने इससे पहले खबर दी थी कि रॉयल फैमिली की कुछ अन्य बड़ी हस्तियों को सुरक्षा कारणों से गिरफ्तार किया गया है।