नई दिल्ली: रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट हैक हो गई है। वेबसाइट खोलने पर होमपेज में चीनी भाषा में कोई संदेश लिखा नजर आ रहा है। इसके साथ ही गृह मंत्रालय की साइट भी डाउन हैं। वेबसाइट के हैक होने की जानकारी ख़ुद रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने ट्वीट कर दी। रक्षा मंत्री कहा कि वेबसाइट हैक होने के बाद ज़रूरी कार्रवाई की जा रही है। वेबसाइट जल्द ही बहाल कर ली जाएगी।
भविष्य में ऐसा दोबारा न हो, इसके लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे। वहीं, अधिकारियों ने बताया कि वेबसाइट पर चीनी अक्षर नज़र आए जो इस बात का संकेत है कि चीनी हैकर उसमें शामिल हो सकते हैं। मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, ‘मामले पर हमारी पैनी नजर है। राष्ट्रीय सूचना केंद्र उसे बहाल करने का प्रयास कर रहा है। यह केंद्र वेबसाइट का रखरखाव करता है।’
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि चीनी हैकर इस वेबसाइट को बिगाड़ने में शामिल हो सकते हैं। वहीं रक्षा मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट के हैक होने के बाद एहतियात के तौर पर गृह मंत्रालय की वेबसाइट को अस्थायी तौर पर बंद कर दिया गया है। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि गृह मंत्रालय की वेबसाइट को होस्ट करने वाला नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर वेबसाइट की सुरक्षा प्रणाली को और मजबूत बनाने में जुटा है। इस वजह से वेबसाइट फिलहाल बंद हो गई।