नई दिल्ली : पंजाब में कोरोना के मामलों में हो रहे इजाफे के बीच सीएम अमरिंदर ने कहा कि 8 अप्रैल को राज्य में कोरोना हालात की समीक्षा के बाद कड़ी पाबंदियां लगाने का निर्णय लिया जाएगा.
सीएम अमरिंदर ने अगले सप्ताह तक हालात नहीं सुधरने की स्थिति में कड़ी पाबंदियां लगाने की चेतावनी दी है, इससे पहले मंगलवार को अमरिंदर सरकार ने कोरोना जांच और टीकाकरण तेज करने का आदेश जारी करते हुए राज्य में दस दिन तक सभी स्कूल और कॉलेज बंद रखने का निर्देश दिया था,
ये भी पढ़ें : क्या पत्रकार ही पत्रकार के दुश्मन बन गए?
पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में रोजाना वृद्धि देखी जा रही है, राज्य में हर रोज संक्रमण के दो हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं, इसके अलावा मृतकों की संख्या में भी वृद्धि देखी जा रही है, मंगलवार को राज्य में कोविड-19 संक्रमण से 65 रोगियों की मौत हुई है.
गौरतलब है कि देश में कोविड-19 का अब भी इलाज करा रहे लोगों में से 79% से अधिक मामले पांच राज्यों में हैं जिनमें से 61 प्रतिशत से अधिक संक्रमित लोग अकेले महाराष्ट्र में हैं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी.
मंत्रालय ने बताया कि आठ राज्यों महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, गुजरात, पंजाब और मध्य प्रदेश में कोविड-19 के नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, वैश्विक महामारी के नए मामलों में से 84,73% इन राज्यों से ही हैं.
ये भी पढ़ें : लेख : आपदा, विपदा, विभाजन, अवसरों से गुज़रते हुए मुन्जाल परिवार ने बनाई हीरो साइकिल : रवीश कुमार
पिछले 24 घंटों में 14 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 से मौत का कोई मामला नहीं आया है। ये राज्य राजस्थान, असम, ओडिशा, लद्दाख, दादर और नगर हवेली, दमन और दीव, मणिपुर, त्रिपुरा, सिक्किम, लक्षद्वीप, मेघालय, मिजोरम, अंडमान और निकोबार द्वीप, नगालैंड और अरुणाचल प्रदेश हैं.