संसद का मॉनसून सत्र 18 जुलाई यानी बुधवार से शुरू हो रहा है और इस बार सबकी नजरें राज्यसभा के उपसभापति के लिए होने वाले चुनाव पर होंगी. कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही इस पद पर अपने उम्मीदवार को देखना चाहती हैं, लेकिन सीटों का गणित ऐसा है कि इनमें से कोई भी अपने दम पर किसी उम्मीदवार को जिताने में सक्षम नहीं है.
ऐसे में एनडीए और यूपीए में इन बड़ी पार्टियों के सहयोगी दलों ने भी इस पद पर अपनी निगाहें गड़ा दी हैं. अब तक बड़ी पार्टियों ने भी इस मामले में बड़ा दिल दिखाने का संकेत दिया है. खबर है कि कांग्रेस एनसीपी यानी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को ये पद ऑफर कर सकती है.
पद की रेस में एनसीपी
राज्यसभा के उपसभापति पीजे कुरियन का कार्यकाल 1 जुलाई को खत्म हो गया और महज चंद दिनों में मॉनसून सत्र शुरू होने वाला है. लिहाजा नए उपसभापति को लेकर राजनीतिक गुणा-गणित का खेल शुरू हो चुका है. कांग्रेस की तरफ से संकेत मिल रहे हैं कि वह अपना उम्मीदवार तो नहीं उतारेगी, पर एनसीपी को उपसभापति के पद का प्रस्ताव दे सकती है.