नई दिल्ली : राजस्थान में 3 विधानसभा सीटों के लिये होने वाले उपचुनाव को लेकर बीजेपी ने कमर कस ली है, प्रत्याशियों की ओर से नामांकन दाखिल किये जाने के बाद अब पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची भी जारी कर दी है.
स्टार प्रचारकों की इस सूची में पार्टी के सभी खेमों के नेताओं को भी शामिल किया गया है ताकि जनता में एकजुटता का संदेश दिया जा सके.
बीजेपी की ओर से इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया को सौंपी गई सूची में 30 स्टार प्रचारक शामिल किए गए हैं, बीजेपी के इन स्टार प्रचारकों में पार्टी के राष्ट्रीय व प्रदेश पदाधिकारी, केन्द्रीय मंत्री, सांसद और विधायकों को शामिल किया गया है.
ये भी पढ़ें : लेख : आपदा, विपदा, विभाजन, अवसरों से गुज़रते हुए मुन्जाल परिवार ने बनाई हीरो साइकिल : रवीश कुमार
पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्षों को भी इस सूची में जगह दी गई है, 30 स्टार प्रचारकों की सूची में सबसे पहले पार्टी के प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह और सह प्रभारी भारती बेन का नाम है, उसके बाद प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया को रखा गया है, उसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का नाम पांचवें स्थान पर रखा गया है.
एक दिन पहले ही पार्टी प्रत्याशियों की ओर से किये गये नामांकन के दौरान पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की तीनों स्थानों पर अनुपस्थिति चर्चा का विषय बनी रही थी, वहीं इन तीनों स्थानों पर इस मौके पर लगाये गये पोस्टर बैनर में भी राजे का स्थान नहीं दिया गया था.
लेकिन स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल करने के बाद माना जा रहा है कि राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने गुटबाजी खत्म करने का इसके जरिए एक संदेश देने की कोशिश की है.
ये भी पढ़ें : क्या पत्रकार ही पत्रकार के दुश्मन बन गए?
पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची में तीनों केन्द्रीय मंत्रियों गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल और कैलाश चौधरी को शामिल किया गया है, इनके साथ प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ,सह प्रभारी भारती बेन, प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, सांसद भूपेंद्र यादव, ओम माथुर, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर और उप नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ शामिल हैं.
इनके अलावा गुर्जर नेता किशनलाल गुर्जर, राष्ट्रीय मंत्री अलका सिंह गुर्जर, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी, अशोक परनामी, विधायक वासुदेव देवनानी ,नारायण सिंह देवल, जोगेश्वर गर्ग, प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा, मदन दिलावर, सुशील कटारा, सांसद दीया कुमारी, किरोड़ीलाल मीणा, राजेन्द्र गहलोत, कनकमल कटारा, सीपी जोशी सुभाष बहेड़िया, राहुल कस्वां और नारायण लाल पंचारिया को तीनों उपचुनाव में प्रचार करने की जिम्मेदारी दी गई है.