कलकत्ता हाईकोर्ट ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर को उनके ‘हिंदू पाकिस्तान’ वाले बयान पर समन भेजा है. वकील सुमित चौधरी ने उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर कांग्रेस नेता के इस बयान पर आपत्ति दर्ज कराई है.
दायर याचिका में कहा गया है कि थरूर के बयान से धार्मिक भावना आहत हुई है और इससे संविधान का अपमान हुआ है. कोर्ट ने कांग्रेस नेता से 14 अगस्त को पेश होने को कहा है. सुमित चौधरी ने ‘आजतक’ से कहा, ‘शशि थरूर के बयान से मेरी भावना आहत हुई है. वह भारत जैसे लोकतांत्रिक देश की इस्लामिक देश पाकिस्तान से तुलना नहीं कर सकते हैं. उन्होंने संविधान का अपमान किया है. इसलिए मैंने कोर्ट में केस दायर किया है.’
गौरतलब है कि थरूर ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा था कि यदि बीजेपी 2019 के लोकसभा चुनाव में जीतती है तो इससे देश ‘हिंदू पाकिस्तान’ बन जाएगा. तिरुअनंतपुरम में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अगर जीतती है तो वह नया संविधान लिखेगी, जिससे यह देश पाकिस्तान बनने की राह पर आगे बढ़ेगा जहां, अल्पसंख्यकों के अधिकारों का कोई सम्मान नहीं किया जाता है.