नई दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों पर गिरावट के कारण पेट्रोल और डीजल के दाम में एक बार फिर गिरावट दर्ज की गई है,पेट्रोल और डीजल के दामों में आज 17 से 18 पैसे प्रति लीटर की कमी दर्ज की गई है.
ये भी पढ़ें :यूपी पंचायत चुनाव : चार चरण में होंगे पंचायत चुनाव, 15 अप्रैल को होगा पहले दौर का मतदान
राहुल गांधी ने ने कहा है कि चुनाव को देखते हुए यह कटौती की गई है, राहुल गांधी ने पेट्रोल और डीजल के रेट कम होने पर ट्वीट करते हुए कहा, चुनाव के कारण केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीज़ल 17/18 पैसे प्रति लीटर सस्ता किया है, बचत की इस धनराशि से आप क्या-क्या करेंगे?
चुनाव के कारण केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीज़ल 17/18 पैसे प्रति लीटर सस्ता किया है।
बचत की इस धनराशि से आप क्या-क्या करेंगे? #FuelLootByBJP
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 28, 2021
बता दें, राहुल गांधी ने पेट्रोल व डीज़ल की बढ़ती कीमतों को लेकर केंद्र की भाजपा नीत सरकार पर पहले निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वह सरकार चलाने के लिए लोगों की जेब से जबरन पैसा निकाल रही है.
ये भी पढ़ें : क्या पत्रकार ही पत्रकार के दुश्मन बन गए?
गांधी ने अर्थव्यवस्था की हालत चरमराने के लिए सरकार के कुप्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया था, चुनाव प्रचार के लिए केरल पहुंचे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, था कि समस्या कुछ और वक्त तक जारी रहेगी, क्योंकि कुप्रबंधन काफी ज्यादा और गहरा है.