नई दिल्ली : साउथ अफ्रीका दौरे पर रवाना होनेसे पहले पाक टीम को बड़ी राहत मिली है, दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाने वाली पाक टीम के सभी 35 सदस्यों की कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है, अफ्रीका दौरे पर जाने से पहले पाक के खिलाड़ियों का कोविड-19 टेस्ट करवाया गया था.
पाक के सभी सदस्यों और स्टाफ की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, पाक टीम 26 मार्च को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लिमिटिड ओवर सीरीज खेलने के लिए रवाना हुई, एक सप्ताह पहले टीम का एक खिलाड़ी कोविड-19 से संक्रमित पाया गया था जिसके कारण उसे घर में रुकना पड़ा था, हालांकि टीम के अन्य सदस्यों ने 19 मार्च से ट्रेनिंग शुरू कर दी थी.
ये भी पढ़ें :यूपी पंचायत चुनाव : चार चरण में होंगे पंचायत चुनाव, 15 अप्रैल को होगा पहले दौर का मतदान
इस बीच जिस खिलाड़ी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी उसका घर में दोबारा टेस्ट कराया गया और उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आने पर ही उन्हें लाहौर आने की इजाजत दी गई, लाहौर में दो दिनों तक आईसोलेशन में रहने के बाद टीम में शामिल होने के लिए उन्हें एक और कोरोना टेस्ट कराना पड़ा.
पाक और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीमित ओवरों की सीरीज दो अप्रैल को तीन मैचों की वनडे सीरीज के साथ शुरू होगी, वनडे सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच 10 अप्रैल से चार टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी.
ये भी पढ़ें : क्या पत्रकार ही पत्रकार के दुश्मन बन गए?
बता दें कि हाल ही में पाक क्रिकेट बोर्ड को कोविड-19 की भारी नुकसान उठाना पड़ा, पीएसएल के छठे सीजन में कोविड-19 के 7 मामले सामने आए थे, जिसकी वजह से छठे सीजन को बीच में ही रोक दिया गया है, पीएसएल के छठे सीजन के बाकी बचे 20 मैचों का आयोजन जून में होगा.