नई दिल्ली : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि सड़क दुर्घटनाएं रोकने के लिए अधिकारी गम्भीरता से कार्य करने, सड़कों की मरम्मत समय से करने, ओवर लोडिंग पर नियत्रंण करने, ओवर स्पीड पर रोक लगाने, हैल्मेट एवं सीट बैल्ट अनिवार्य करने को वर्ष 2021 की प्राथमिकताओं में शामिल करने के निर्देश दिए हैं।
खट्टर आज यहां सड़क सुरक्षा सम्बधी विषयों पर आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस दौरान परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा फरीदाबाद से वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से जुड़े।
कई विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं प्रधान सचिव उपस्थित रहे और प्रदेशभर के जिला उपायुक्त, अतिरिक्त उपायुक्त एवं जिला परिवहन अधिकारी वीडियो कान्फ्रेंसिंग से जुड़े।
ये भी पढ़ें : क्या पत्रकार ही पत्रकार के दुश्मन बन गए?
मुख्यमंत्री ने नई सड़कों की योजना भविष्य को ध्यान में रखते हुए बनाने और प्रदेश में मुख्य राष्ट्रीय राजमार्गो के हर 60 किलोमीटर पर एक ट्रॉमा सैंटर बनाने तथा हरपथ ऐप्प पर आई शिकायतों में सम्बंधित व्यक्ति की जवाबदेही तय करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अधिकारी नई सड़कों की परियोजनाएं तैयार करते समय विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) में ही हर छोटी से छोटी आवश्यकता ध्यान में रखते हुए बनाएं।
अक्सर देखने में आता है कि शहर के बाईपास बन जाने के बाद कुछ स्थानों पर अंडर पास और ओवरब्रिज की आवश्यकता सामने आ जाती है जिसे योजना के समय ही शामिल किया जाना चाहिए। उन्होंने इस सम्बंध में सांपला और यमुनानगर का उदाहरण दिया जहां पर बाईपास बनने के बाद अंडरपास और फलाईओवर की जरूरत ध्यान में आई जिसे योजना में शामिल ही नहीं किया गया।
ये भी पढ़ें :यूपी पंचायत चुनाव : चार चरण में होंगे पंचायत चुनाव, 15 अप्रैल को होगा पहले दौर का मतदान
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार हर वर्ष कलेक्टर रेट के लिए सर्वेक्षण किया जाता है उसी प्रकार रोड मैपिंग सर्वेक्षण भी किया जाना चाहिए ताकि आगामी वर्षो के लिये योजना बनाई जा सके। सड़क दुर्घटना होने पर एम्बुलेंस के समय पर पहुंचने एवं समय से बेहतर उपचार उपलब्ध कराने वालों को पुरस्कृत करने की योजना बनाने के भी उन्हाेंने निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि हर हाल में लोगों की जान की सुरक्षा करना जरूरी है। उन्होंने जिला सड़क सुरक्षा परिषदों की बैठकें भी नियमित आधार पर करने के निर्देश दिए ताकि लगातार निगरानी की जा सके।