नई दिल्ली : राहुल गांधी ने लगतार केन्द्र पर हमला बोलते आ रहे हैं, राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा बेरोजगारी की महामारी कोरोना का नहीं, सरकार के जन-विरोधी प्रयोगों का परिणाम है, रोजगार अधिकार है, उसे देने में फेल ये सरकार है !
ये भी पढ़ें : क्या पत्रकार ही पत्रकार के दुश्मन बन गए?
राहुल गांधी ने कहा कि आरएसएस को संघ परिवार कहना सही नहीं है क्योंकि परिवार में महिलाएं होती हैं, बुजुर्गों के लिए सम्मान होता है, करुणा और स्नेह की भावना होती है जो इस संगठन में नहीं हैं,’ उन्होंने कहा कि वह अब आरएसएस को कभी संघ परिवार नहीं कहेंगे.
#बेरोज़गारी की महामारी कोरोना का नहीं, मोदी सरकार के जन विरोधी प्रयोगों का परिणाम है।
रोज़गार अधिकार है,
उसे देने में फ़ेल ये सरकार है!— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 25, 2021
राहुल गांधी ने ट्वीट किया, मेरा मानना है कि आरएसएस व सम्बंधित संगठन को संघ परिवार कहना सही नहीं परिवार में महिलाएं होती हैं, बुजुर्गों के लिए सम्मान होता, करुणा और स्नेह की भावना होती है- जो आरएसएस में नहीं है, अब आरएसएस को संघ परिवार नहीं कहूंगा!
ये भी पढ़ें : लेख : छुट्टी पर जाने से पहले यूपी के उन चार लाख युवाओं से सवाल जिन्हें सरकारी नौकरी मिली है : रवीश कुमार
राहुल गांधी ने पुलिस को विशेष शक्ति देने के प्रावधान वाले एक विधेयक को लेकर बिहार विधानसभा में हुए हंगामे पर बुधवार को कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश आरएसएस-भाजपा मय हो गए हैं.
राहुल ने कहा लोकतंत्र का चीरहरण करने वालों को सरकार कहलाने का कोई अधिकार नहीं है, विपक्ष फिर भी जनहित में आवाज़ उठाता रहेगा- हम नहीं डरते!