नई दिल्ली : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने टीएमसी सुप्रीमो ममता पर जमकर निशाना साधा, बंगाल के विधानसभा में पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार के अंतिम दिन राजनाथ सिंह ने बंगाल के तीन विधानसभा इलाकों में जनसभा की और हिं’सा की स्थिति पर हमला बोलते हुए दावा किया कि बंगाल में बीजेपी 200 से अधिक सीटों पर जीत हासिल कर सरकार बनाएगी.
ये भी पढ़ें : लेख : छुट्टी पर जाने से पहले यूपी के उन चार लाख युवाओं से सवाल जिन्हें सरकारी नौकरी मिली है : रवीश कुमार
राजनाथ सिंह ने कहा मैं पूरी तरह से आश्वस्त हूं कि बंगाल के चुनाव में बीजेपी को 200 से अधिक सीटों पर विजय प्राप्त होगी, बंगाल की सरकार को समझना चाहिए कि लोकतंत्र में सरकार अहंकार से नहीं, संविधान से चलती है.
राजनाथ सिंह ने कहा दीदी ने जब पहला चुनाव लड़ा था उस समय मां, माटी, मानुष की सुरक्षा की बात कही थी, 10 वर्षों का समय गुजरा है, बंगाल में न मां सुरक्षित है, न माटी और न मानुष, ममता दीदी ने बंगाल में अजीबोगरीब हालात पैदा कर रखे हैं.
उनके भाषण में भी हिंसा होती है, जिस बंगाल की धरती पर चैतन्य महाप्रभु का वचन सुनाई देता था, आज इस धरती पर बम के धमाके सुनाई देते हैं, आज बंगाल की कानून व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से धवस्त हो चुकी है.
ये भी पढ़ें : क्या पत्रकार ही पत्रकार के दुश्मन बन गए?
राजनाथ सिंह ने कहा ममता दीदी इस बंगाल को कहां ले गईं, आज सारा हिन्दुस्तान नवीन शताब्दी में जी रहा है, लेकिन हमारा ये बंगाल आज 19वीं शताब्दी में जी रहा है, 35 वर्षों तक वामपंथियों की सरकार रही और 10 वर्षों तक ममता दीदी की जो सरकार है.
उसके कारण ऐसा हो रहा है, बंगाल में हमारे 150-200 कार्यकर्ता मारे गए हैं, राज्य में बम बनाया जा रहा है, बीजेपी की सरकार बनने पर क्राइम पर कंट्रोल किया जाएगा.