नई दिल्ली : एंटीलिया केस में स्पेशल कोर्ट ने निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वाजे को 3 अप्रैल तक लिए एनआईए की हिरासत में भेज दिया है, अदालत में रिमांड पर सुनवाई के दौरान मुंबई पुलिस के निलंबित अधिकारी सचिन वाजे ने बड़ा दावा किया, उन्होंने कहा कि उसे बलि का बकरा बनाया जा रहा है.
वाजे ने कहा कि मेरा इस केस से कोई लेना देना नहीं है, मैं केस की जांच कर रहा था, इस केस का आईओ था, कहीं कुछ बदलाव हुआ और 13 मार्च को जब एनआईए ऑफिस गया तो मुझे अरेस्ट कर लिया गया, इन सब घटनाओं के पीछे कुछ बैकग्राउंड है, मुझे सब कुछ बताना है.
ये भी पढ़ें : क्या पत्रकार ही पत्रकार के दुश्मन बन गए?
सचिन वाजे ने कहा कि सब कह रहें हैं कि मैंने जुर्म कबूल कर लिया है, यह गलत है, मैंने कोई जुर्म कबूल नहीं किया है, मैं सिर्फ डेढ़ दिन के लिए इस केस का आईओ था, क्राइम ब्रांच, एटीएस सब जांच कर रहे थे.
ये भी पढ़ें : लेख : छुट्टी पर जाने से पहले यूपी के उन चार लाख युवाओं से सवाल जिन्हें सरकारी नौकरी मिली है : रवीश कुमार
उन्होंने आगे कहा कि मैंने इसके पहले कोई क्राइम नहीं किया, मेरा कोई रिकॉर्ड नहीं है, इसके बाद वाजे ने कोर्ट में कहा कि मुझे कुछ बातें कोर्ट के रिकॉर्ड पर लानी है, इसपर जज ने कहा कि आप अपने वकील से पूछिए, वकील से बात करने के बाद तय हुआ की सचिन वाज़े लिखित में अपनी बातें कोर्ट को सौपेंगे.