नई दिल्ली : पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए 27 मार्च से वोटिंग शुरू हो जाएगी, पीएम मोदी के नेतृत्व में चुनावी मैदान में उतरी बीजेपी बेहद उत्साहित है.
केरल में छह अप्रैल को वोटिंग होगी, अन्य राज्यों की तरह केरल को लेकर भी बीजेपी को काफी उम्मीदें हैं, बीजेपी की इन उम्मीदों को पार्टी के ही बड़े नेता से झटका लगा है.
ये भी पढ़ें : लेख : छुट्टी पर जाने से पहले यूपी के उन चार लाख युवाओं से सवाल जिन्हें सरकारी नौकरी मिली है : रवीश कुमार
केरल बीजेपी के बड़े नेता ओ राजगोपाल ने कहा है कि केरल दूसरे प्रदेशों से अलग है, यहां ज्यादा शिक्षा होने की वजह से लोग बीजेपी को वोट नहीं देते.
राजगोपल ने कहा कि केरल अलग तरह का प्रदेश है, दो-तीन प्रमुख कारण हैं, केरल की साक्षरता दर 90 फीसद है, यहां के लोग सोचते हैं, तार्किक हैं, ये शिक्षित लोगों की आदतें हैं, दूसरी बात यह कि केरल में 55 फीसद हिंदू हैं और 45 फीसद अल्पसंख्यक हैं.
हर कैलकुलेशन में ये चीज़ आती है, ऐसे में केरल की तुलना किसी और राज्य से नहीं की जा सकती है, यहां की स्थिति अलग है, लेकिन हम लगातार बेहतर करते हुए आगे बढ़ रहे हैं.
ये भी पढ़ें : क्या पत्रकार ही पत्रकार के दुश्मन बन गए?
राजगोपाल के बयान को विरोधियों ने तुरंत लपक लिया, सांसद शशि थरूर ने लिखा यह अद्भुत है कि मेरे अच्छे दोस्त और पूर्व प्रतिद्वंद्वी ओ राजगोपाल ने इंडियन एक्सप्रेस में मनोज के साथ इंटरव्यू में इस बात को खुलकर कहा.
एक आधिकारिक बीजेपी सूत्र ने माना कि केरल के लोग बीजेपी को इसलिए वोट नहीं देते क्योंकि वे शिक्षित हैं और सोच सकते हैं.