मंगलावर रात पाकिस्तान के पेशावर शहर में एक चुनावी बैठक के दौरान आत्मघाती विस्फोट में आवामी नेशनल पार्टी के नेता हारून बिल्लोर की मौत हो चुकी है, बताया गया है कि हारून बिल्लौर सहित 14 लोग मारे गये है , और एक दर्जन से अधिक लोग घहयल भी हुए है जिन्हे पास के ही लेडी राइडिंग हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, विस्फोट ए एन पी की बैठक के समय हुआ। बिल्लौर के मंच पर पहुंचने पर पटाखे जलाये जा रहे थे तभी एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को विस्फोट से उड़ा लिया।
डॉन अख़बार के मुताबिक बिल्लौर इस धमाके में गंभीर रूप से घायल हो चुके थे और अस्पताल ले जाते समय ही उन्होने दम तोड़ दिया। इसी तरह से बिल्लौर के पिता एवं ए एन पी के वरिष्ठ नेता बशीर अहमद बिल्लौर भी 2012 में पेशावर में पार्टी की एक बैठक के दौरान तालिबान के हमलावर द्वारा किए गए आत्मघाती हमले में मारे गए थे.