नई दिल्ली : जहीर खान ने कहा कि अगर भारत ऐसा करने में सफल रहा, तो इसका श्रेय सूर्यकुमार यादव को जाता है.
जहीर खान ने कहा कि अगर रोहित और विराट ने टीम इंडिया को बेहतरीन शुरुआत दी, तो यह इसलिए संभव हुआ क्योंकि मैनेजमेंट ने सूर्यकुमार यादव को इलेवन में शामिल किया.
ये भी पढ़ें : लेख : छुट्टी पर जाने से पहले यूपी के उन चार लाख युवाओं से सवाल जिन्हें सरकारी नौकरी मिली है : रवीश कुमार
एक बेवसाइट से बातचीत में जहीर बोले कि यह सवाल पूछा जाना चाहिए कि यह कैसे संभव हुआ कि विराट कोहली पारी की शुरुआत कर सकते हैं? यह इसलिए संभव हुआ क्योंकि भारत के पास सूर्यकुमार यादव जैसा बल्लेबाज था, सू्र्यकुमार ने दिखाया कि वह नंबर-3 पर क्या कर सकते हैं.
जहीर ने यह भी कहा कि सूर्यकुमार को इलेवन में शामिल किए जाने के विचार ने न केवल विराट को पारी शुरू करने का विचार दिया, बल्कि श्रेयस अय्यर भी एक क्रम नीचे चले गए.
कुल मिलाकर यह सूर्यकुमार को इलेवन में शामिल करने और मुंबई के इस बल्लेबाजी की शैली ही थी, जिसके चलते विराट एक ओपनर में तब्दील हो गए.
ये भी पढ़ें : क्या पत्रकार ही पत्रकार के दुश्मन बन गए?
ध्यान दिला दें कि टी20 सीरीज शुरू होने से पहले विराट कोहली ने कहा था कि वह अटैकिंग ब्रांड क्रिकेट खेलना चाहते हैं, लेकिन वास्तव में यह आखिरी टी20 मैच में ही संभव हुआ, इससे पिछले चारों मैचों में भारत को मनचाही शुरुआत नहीं मिली.
जब ऐसा नहीं ही हुआ, तो पावर-प्ले का भी बल्लेबाज फायदा नहीं उठा सके, और जब सूर्यकुमार यादव इलेवन का हिस्सा बनए, तो यहां से टीम संयोजन के समीकरम ही बदल गए, और यह आखिरी ही मैच रहा, जिसमें विराट की अटैकिंग ब्रांड क्रिकेट खेलने की इच्छा पूरी हो सकी.