नई दिल्ली : परमबीर सिंह ने कहा था कि सचिन वाजे की गृहमंत्री अनिल देशमुख से मुलाकात हुई थी, परमबीर के इस दावे को एनसीपी के नेता नवाब मलिक ने खारिज कर दिया है.
नवाब मलिक ने कहा कि जिस वक्त मुलाकात की बात की जा रही है उस वक्त अनिल देशमुख अस्पताल में भर्ती थे, फरवरी के मध्य में मुलाकात की बात कही जा रही है.
ये भी पढ़ें : लेख : छुट्टी पर जाने से पहले यूपी के उन चार लाख युवाओं से सवाल जिन्हें सरकारी नौकरी मिली है : रवीश कुमार
नवाब मलिक ने कहा देशमुख के सेक्रेटरी से बात हुई है, उनका कहना है कि 5 फरवरी को देशमुख को कोविड-19 हुआ था, 6 से 15 फरवरी तक देशमुख नागपुर में भर्ती थे, इसके देशमुख बाद 16 से 26 फरवरी तक मुंबई में क्वारंटीन थे.
इसके साथ ही मलिक ने कहा कि परमबीर ने पद पर रहते हुए यह बात क्यों नहीं बतायी, बता दें कि हटाए जाने के बाद परमवीर ने सीएम को चिट्ठी लिखी जिसमें आरोप लगाया कि वाजे के जरिए हर महीने 100 करोड़ की वसूली चाहते थे.
ये भी पढ़ें : क्या पत्रकार ही पत्रकार के दुश्मन बन गए?
रविवार को दिल्ली में पवार के घर पर महाविकास अघाड़ी नेताओं की बैठक हुई, बैठक में प्रफुल्ल पटेल, अजित पवार, जयंत पाटिल और सुप्रिया सुले शामिल हुए.
शरद पवार ने कहा इस्तीफे पर फैसला सीएम उद्धव ही लेंगे, अगर कोई पुख्ता सबूत मिला, तो कार्रवाई करेंगे, जल्दबाजी में कोई फैसला ना लिया जाए.
संजय राउत ने कहा कि देशमुख इस्तीफा नहीं देने जा रहे, अगर विपक्ष के इस्तीफे की मांग को सुनेंगे तो आधा कैबिनेट खाली हो जाएगा.