गोरखपुर (यूपी) : सीएम योगी ने कहा कि कुछ स्वार्थी लोग किसानों को भड़का रहे हैं, जिसके कारण किसान परेशान हो रहे हैं, जिन लोगों ने अपने शासनकाल में किसानों के हित के लिए कुछ नहीं किया, वे लोग आज सवाल उठा रहे हैं
सीएम योगी ने कहा कि स्वास्थ्य हेल्थ कार्ड, फसल बीमा योजना, एमएसपी, पीएम सम्मान निधि, किसानों की ऋण माफी योजना, कृषि सिंचाई, फसल बीमा योजना, कृषक दुर्घटना बीमा जैसे अनेक कार्यक्रम चलाकर किसानों के जीवन को बदला जा रहा है.
ये भी पढ़ें : क्या पत्रकार ही पत्रकार के दुश्मन बन गए?
यहां पर 20 करोड़ की लागत से छात्रावास का शिलान्यास किया गया है, आज किसान नई तकनीकी से खेती कर रहे हैं, कृषक उत्पादक संगठन बनाकर अगर खेती हो तो किसानों को काफी मुनाफा होगा, सरकार आज किसानों के हितों के लिए काम कर रही है.
तो कुछ तत्त्व किसानों को गुमराह कर रहे हैं, पर उनके समय में कोई भी किसानों के हित की योजना नहीं आई थी, चंद लोगों के इशारे पर आज वह दुष्प्रचार कर रहे हैं, कैसे कोई किसान की जमीन को हड़प लेगा, कांट्रैक्ट फार्मिंग एक विकल्प है, अनिवार्यता नहीं.
ये लोग किसान को मुनाफा नहीं कमाने देना चाहते, ये लोग झूठ बोलते हैं कि मंडियां बंद हो जाएंगी, हमारे केंद्र सरकार के बजट में 1000 मंडियों के नवीकरण की योजना है, हमने 56 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद पिछले साल की थी, किसान अपनी जमीन का मालिक है और सरकार उसको एक सुविधा दे रही है.
ये भी पढ़ें : लेख : छुट्टी पर जाने से पहले यूपी के उन चार लाख युवाओं से सवाल जिन्हें सरकारी नौकरी मिली है : रवीश कुमार
पहले यहां 42 चीनी मिल चलती थी, पर आज 10 से 12 मिल किसी तरह चल पा रही है, हमारी सरकार ने पिपराइच में नई चीनी मिल लगवाई, 4 साल में 1 लाख 27 हजार करोड़ रुपये का हमने गन्ना मूल्य भुगतान किया है.
2 करोड़ 42 लाख किसानों के खाते में केंद्र और प्रदेश सरकार ने मिलकर सम्मान निधि दिया है, 2017 से पहले किसान आत्महत्या करता था और उसे शासन की किसी योजना का लाभ नहीं मिल पाता था.
20 लाख हेक्टेयर से अधिक की भूमि को हम सिंचाई की सुविधा देने जा रहे हैं, आप सबसे अनुरोध है कि हम किसानों के जीवन में व्यापक परिवर्तन करने का काम करें.
अगर कोई किसान बन्धु आयुष्मान भारत से आच्छादित नहीं हुआ है तो उसे 5 लाख रुपये की प्रदेश सरकार की सीएम आरोग्य योजना का लाभ मिलेगा.