नई दिल्ली : सचिन तेंदुलकर ने कहा कि खिलाड़ियों का चयन काबिलियत के आधार पर होना चाहिए, ना की उम्र के आधार पर, सबसे बड़ा काम यही है कि बेस्ट प्लेइंग-11 चुनी जाए.
सचिन अभी रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में इंडिया लीजेंड्स की कप्तानी कर रहे हैं, इंडिया लीजेंड्स की टीम फाइनल में पहुंच चुकी है, फाइनल 21 मार्च को खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें : क्या पत्रकार ही पत्रकार के दुश्मन बन गए?
सचिन तेंदुलकर ने कहा एक बात मैं साफ करना चाहूंगा कि बात केवल युवा खिलाड़ियों को चुनने की नहीं है, बात काबिल खिलाड़ियों की है, आप भारतीय क्रिकेट टीम की बात कर रहे हैं तो उम्र कोई योग्यता नहीं होती, केवल प्रदर्शन की बात होनी चाहिए.
सचिन तेंदुलकर ने कहा कि यह गलत धारणा है कि आपको युवाओं को आगे बढ़ाना चाहिए, मुझे लगता है कि हमें बेस्ट-11 के लिए खिलाड़ी चुनने चाहिए.
आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन ने इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टी20 सीरीज में शानदार पारी खेली हैं, दोनों ने अपनी पहली पारी में अर्धशतक लगाया.
सचिन तेंदुलकर ने सूर्यकुमार और ईशान की सफलता का श्रेय आईपीएल को दिया, उन्होंने कहा हां, सूर्यकुमार और ईशान दोनों इंटरनेशनल लेवल पर खेलने के लिए तैयार हैं, क्योंकि आईपीएल से खिलाड़ियों को मदद मिली है.
वे लीग में दुनिया के सभी अच्छे गेंदबाजों का सामना करते हैं, हमारे समय में ऐसा नहीं था, सचिन ने कहा कि जब मैं ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान गया, तब वहां के गेंदबाजों का सामना कर सका.
लेकिन आज खिलाड़ी आईपीएल में पहले ही बड़े गेंदबाजों को सामना कर लेते हैं, फिर टीम इंडिया की ओर से उन्हें खेलते हैं, यह आज हमारे क्रिकेट में बड़ा अंतर आया है और इस कारण हमारी बेंच स्ट्रेंथ मजबूत हुई है.