मथुरा (यूपी) : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी के प्रशिक्षण कार्यक्रम में मथुरा पहुंचे और उन्होंने कार्यकर्ताओं से 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में जीतने के लिए कमर कस लेने को कहा.
शहर के मसानी क्षेत्र में चल रहे कार्यक्रम में अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं को जीत के कई गुर भी सिखाए, उन्होंने विपक्षी दल बीजेपी की चुनावी रणनीति के बारे में कार्यकर्ताओं को जानकारी दी और बीजेपी की हर बात की काट तैयार रखने को कहा.
अखिलेश यादव का आज दोपहर मांट विधानसभा क्षेत्र के बाजना गांव में स्थित मोरकी इण्टर कॉलेज के मैदान में राष्ट्रीय लोकदल के उपाध्यक्ष और मथुरा के पूर्व सांसद जयंत चौधरी के साथ किसान महापंचायत को संबोधित करने का कार्यक्रम है.
अखिलेश यादव ने कहा मुख्यमंत्री रहते हुए उदासीन आश्रम स्थित बाबा दयाल की समाधि का जीर्णोद्धार कराया था, लेकिन अभी भी आश्रम में कई कल्याणकारी कार्यों का होना बाकी है, पुनः सत्ता में आने पर मथुरा के विकास के साथ-साथ आश्रम का भी विकास किया जाएगा.
ये भी पढ़ें : क्या पत्रकार ही पत्रकार के दुश्मन बन गए?
इसके बाद वह सपा के प्रशिक्षण कार्यक्रम में सम्मिलित हुए, इस कार्यक्रम में मथुरा के अलावा आगरा, हाथरस और अलीगढ़ जिले के 15 विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ता भाग ले रहे हैं, जिन्हें 2022 के विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए जीत का प्रशिक्षण दिया जा रहा है.