नई दिल्ली : महाराष्ट्र में कोविड-19 का कहर जारी है, स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से शाम के करीब आठ बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 25,833 लोग कोविड-19 से संक्रमित हुए हैं, ये कोविड-19 के मामले आने के बाद से एक दिन में दर्ज किए गए सबसे अधिक मामले हैं.
पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से 58 लोगों की मौत हुई है, अधिकारी ने बताया कि राज्य में अब तक 23,96,340 लोग कोविड-19 से संक्रमित हुए हैं, इनमें से 21,75,565 लोग ठीक हुए हैं, 53,138 लोगों की मौत हुई है.
मुंबई में आज 2,877 लोग कोविड-19 से संक्रमित हुए हैं और आठ लोगों की मौत हुई है, बता दें कि बुधवार को महाराष्ट्र में 23,179 लोग कोविड-19 से संक्रमित हुए थे.
महाराष्ट्र में बढ़ रहे कोविड-19 के केस को लेकर विशेषज्ञों का कहना है कि यह दूसरी बड़ी लहर है, केईएम अस्पताल के डीन हेमंत देशमुख ने कहा कि संक्रमण के मामलों में हो रही वृद्धि से अब स्थिति भयावह हो गई है.
देशमुख ने कहा यह पहली लहर में हुई हरकत नहीं है बल्कि दूसरी बड़ी लहर है जो शुरू हो रही है.
ये भी पढ़ें : क्या पत्रकार ही पत्रकार के दुश्मन बन गए?
उन्होंने कहा कि इस बार मौत की दर कम है और ऐसा इसलिए हो सकता है क्योंकि संक्रामक क्षमता कम है.
उन्होंने कहा कोविड-19 लगातार अपना स्वरूप बदल सकता है और निश्चित तौर पर इससे अलग तरह का कोविड-19 उत्पन्न हो रहा है और मार्च 2021 में एक अलग तरह का कोविड-19 सामने आ रहा है.