नई दिल्ली : भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टी20 मुकाबले भारतीय प्लेइंग इलेवन ने सभी को हैरान कर दिया, भारत ने रोहित शर्मा को टीम में शामिल किया लेकिन दूसरे टी20 मैच में डेब्यू करने वाले सूर्यकुमार यादव को बाहर कर दिया.
सूर्यकुमार यादव को डेब्यू में बल्लेबाजी का मौका नहीं मिल पाया और उसके बाद वो तीसरे टी20 मैच में टीम का हिस्सा नहीं थे.
ये भी पढ़ें : क्या पत्रकार ही पत्रकार के दुश्मन बन गए?
गौतम गंभीर ने कहा, ‘वर्ल्ड कप की 7 महीने पहले से तैयारी करना मुझे अजीब सा लगता है, टी20 वर्ल्ड कप के बाद वो अगले वर्ल्ड कप की तैयारी करने लगेंगे, ये सब कुछ मायने नहीं रखता है, आप किसी तरह की फॉर्म में हैं ये बड़ी बात होती है.
मानिये कि अगर किसी नंबर 4 या 5 के बल्लेबाज को चोट लगती है तो आप किसे मौका देंगे, वर्ल्ड कप से पहले कम से कम देख तो लें कि कौन उनका विकल्प होगा.
गौतम गंभीर ने कहा कम से कम आप सूर्यकुमार यादव को 3 से 4 मैचों में मौका तो दें, अगर वो अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो आपके पास वर्ल्ड कप में चौथे-पांचवें नंबर का एक बल्लेबाज होगा, हम हमेशा तैयारियों की बात करते हैं लेकिन ये वर्ल्ड कप की तैयारी नहीं हो रही है.
यहां उन्हीं खिलाड़ियों को देखा जा रहा है जिन्हें आप पहले से ही देखते आ रहे हैं,’ बता दें भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टी20 मैच गुरुवार को खेला जाएगा.
इस मुकाबले में भी सूर्यकुमार यादव का खेलना मुश्किल नजर आ रहा है, क्योंकि एक हार टीम इंडिया को सीरीज से बाहर कर देगी और ऐसे मैच में भारतीय टीम शायद ही कोई प्रयोग करेगी.