कर्नाटक: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने बीजेपी पर गंभी आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि इस समय बांटों और राज करो की तर्ज़ पर सरकार चला रही है। बीजेपी को आंध्र प्रदेश के लोग नकार रहे हैं और वो दिन दूर नहीं जब पूरा देश इनको नकार देगा।
नायडू ने गुरुवार को एक टेलीकॉन्फ्रेंस में कहा, ‘बीजेपी पिछले कई दिनों से लगातार सदन को स्थगित कर भाग रही है। अगर सत्र का अवसान हो जाता है तो हमारे सांसदों को राष्ट्रपति से मिलना चाहिये।’
उन्होंने कहा कि, ‘बीजेपी फूट डालो और राजनीति करो की नीति अपना रही है। नायडू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि यदि वह आंध्र प्रदेश की भावनाओं के साथ खेलेंगे तो इतिहास से गायब हो जाएंगे।
बता दें कि आंध्र प्रदेश में विपक्षी पार्टी वाईएसआर कांग्रेस के पांच सांसद आज लोकसभा से अपना इस्तीफा दे दिया हैं। इन सांसदों के नाम हैं वारा प्रसाद राव वेलगापल्ली, वाई वी सुभा रेड्डी और पी वी मिधुन रेड्डी, वाईएस अविनाश रेड्डी और सदन में पार्टी के नेता एम राजमोहन रेड्डी। इन सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष के चैम्बर में पहुंचकर उनको अपना इस्तीफा सौंपा। वाईएसआर भी आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग पर अड़ी है।
हाल ही में टीडीपी और वाईएसआर कांग्रेस ने मोदी सरकार के खिलाफ संसद में अविश्वास मत लाने का प्रस्ताव रखा था। हालांकि, विपक्ष के हंगामे के कारण ये प्रस्ताव पेश नहीं हो पाया था। आपको बता दें कि लोकसभा में वाईएसआर कांग्रेस के कुल 9 सांसद हैं, जो घटकर अब 4 ही रह जाएंगे। वहीं राज्यसभा में वाईएसआर के दो सांसद हैं।