2005 में भाजपा विधायक कृष्णानंद राय सहित 5 अन्य लोगो की दिनदहाड़े हत्या करने के बाद मोस्ट वांटेड की लिस्ट में नाम दर्ज कराने वाले डॉन मुन्ना बजरंगी की बागपत जेल में एक अन्य क़ैदी ने 10 गोलियां मारकर हत्या कर दी है। हत्या में राठी गैंग को ज़िम्मेदार बताया जा रहा है। सुनील राठी जो की खुद भी जेल में कैद है। 2009 मुन्ना बजरंगी को दिल्ली से ही गिरफ्तार किया गया था। यह भी कहा जाता है कि मुन्ना बजरंगी ने खुद ही गिरफ्तारी दी थी। रंगदारी के मामले में आज बागपत कोर्ट में मुन्ना बजरंगी की पेशी होनी थी. पेशी के लिए मुन्ना बजरंगी को कल ही झांसी जेल से बाग़पत जेल शिफ़्ट किया गया था. बताया जा रहा है कि मुन्ना बजरंगी की पत्नी कुछ दिनों पहले ही मुख़्यमंत्री योगी से मिली थी जिसमे उसने बजरंगी की जान को खतरा होने की बात कहि गयी थी साथ ही सुरक्षा की गुज़ारिश भी की गयी थी