नई दिल्ली : तमिलनाडु चुनाव के मद्देनजर डीएमके ने पार्टी उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है, इस दौरान पार्टी प्रमुख एमके स्टालिन ने 173 नामों की घोषणा की है.
खास बात है कि उन्होंने कोलाथुर सीट से लड़ने का फैसला किया है, जबकि, उनके बेटे उदयनिधि चेपक सीट से अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें : चीन ने भारत के विरोध के बावजूद ब्रह्मपुत्र नदी पर दी बांध बनाने की मंजूरी
स्टालिन ने वाइको नेतृत्व वाली मारुमलार्ची द्रविड़ मुन्नेत्र कझगम से 6 सीटें अलग रखी हैं, ये डीएमके के चिन्ह ऊगते हुए सूरज पर चनाव लड़ेगी, इसके अलावा राज्य में 8 और छोटी पार्टियां हैं, जो डीएमके के चिन्ह पर चुनावी मैदान में उतरेंगी.
दक्षिण भारतीय राज्य में 6 अप्रैल को मतदान होना है, खास बात है कि राज्य में डीएमके ने गठबंधन के साथी कांग्रेस की सीट साझेदारी को कम किया है.
डीएमके की साथी कांग्रेस 25 सीटों से चुनाव लड़ेगी, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया और वीसीके को 6-6 सीटें मिली हैं, वहीं, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग और कोंगुनाडु मुन्नेत्र कझगम 3-3 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी.
साथ ही मणिथनेय मक्कल काछी के हिस्से में 2 सीटें आईं हैं, इसके अलावा टीएमके, द फॉर्वर्ड ब्लॉक, एटीपी और एमवीके एक-एक सीट पर चुनाव लड़ेंगे.
ये भी पढ़ें : क्या पत्रकार ही पत्रकार के दुश्मन बन गए?
स्टालिन ने कहा कुल मिलाकर 187 उम्मीदवार डीएमके के चिन्ह पर चुनाव लड़ेंगे, हमारे कैडर को यह मानना चाहिए कि यह डीएमके है, जो सभी 234 सीटों पर मैदान में है और वह थलईवर कलईग्नार हैं, जो इस चुनाव को लड़ रहे हैं.
थलईवर कलईग्नार राज्य के पूर्व सीएम दिवंगत एम करुणानिधि को कहा जाता है, उनके निधन के बाद अगस्त 2018 में स्टालिन ने पार्टी की कमान संभाली थी.