नई दिल्ली : मनोज बाजपेयी का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव है, कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद मनोज बाजपेयी ने खुद को घर पर क्वारंटीन किया है.
बताया जा रहा है कि मनोज बाजपेयी अपनी एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, इसी दौरान उन्हें कोविड-19 का शिकार होना पड़ा.
ये भी पढ़ें : चीन ने भारत के विरोध के बावजूद ब्रह्मपुत्र नदी पर दी बांध बनाने की मंजूरी
मनोज बाजपेयी की टीम ने ये पुष्टि की है कि वह जिस फिल्म की शूटिंग कर रहे थे उसके निर्देशक कोविड-19 संक्रमित पाए गए थे, जिसके बाद मनोज बाजपेयी का कोविड-19 परीक्षण भी पॅाजिटिव आया है.
फिलहाल फिल्म की शूटिंग रोक दी गई है, कुछ महीने बाद फिर से शूटिंग शुरू की जाएगी, मनोज बायपेयी इस समय दवा पर हैं और ठीक हैं, वह घर पर ही क्वांरटीन में हैं, साथ ही सभी सावधानी का पालन कर रहे हैं.
तितली फिल्म फेम निर्देशन कानू बहल इस फिल्म का निर्देशन कर रहे थे, इस फिल्म की शूटिंग दिल्ली, मुंबई और लंदन में होनी है, मनोज बाजपेयी और निर्देशक के कोविड-19 संक्रमित होने के बाद शूटिंग पूरी तरीके से रोक दी गई है.
ये भी पढ़ें : क्या पत्रकार ही पत्रकार के दुश्मन बन गए?
बता दें कि मनोज बाजयेपी की जी5 फिल्म साइलेंस इसी महीने रिलीज होने वाली है, इसके साथ फैंस द फैमिली मैन 2 की रिलीज का भी इंतजार कर रहे हैं.
मनोज बाजपेयी ने कुछ समय पहले कोविड-19 को लेकर कहा था कि वह सावधानी से शूटिंग कर रहे हैं, वह जब भी बाहर जाते हैं तो मास्क और सोशल डिस्टेंसिग का कड़ाई से पालन करते हैं, बाकी समय वह परिवार के साथ समय बिताते हैं.