नई दिल्ली : जलवायु कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग द्वारा साझा की गई ‘टूलकिट’ दस्तावेज के संबंध में दिल्ली पुलिस द्वारा दर्ज मामले में संदिग्ध पर्यावरणविद् शुभम कर चौधरी की जमानत अर्जी पर पटियाला हाउस कोर्ट में 15 मार्च को सुनवाई होगी.
ये भी पढ़ें : क्या पत्रकार ही पत्रकार के दुश्मन बन गए?
शुभम के वकील ने कोर्ट से कहा था कि इस मामले में बाकी आरोपियों की जमानत अर्जी पर कोर्ट 15 मार्च को सुनवाई करने वाला है, लिहाजा आरोपी शुभम कर चौधरी की अर्जी पर भी 15 मार्च को सुनवाई की जाए.
ये भी पढ़ें : चीन ने भारत के विरोध के बावजूद ब्रह्मपुत्र नदी पर दी बांध बनाने की मंजूरी
कोर्ट ने शुभम कर चौधरी की अर्जी पर 15 मार्च के लिए लिस्ट कर लिया है, कोर्ट ने आदेश दिया है कि 15 मार्च तक पुलिस आरोपी शुभम कर चौधरी के खिलाफ कोई कोरेसिव एक्शन नहीं ले, हाल ही में बॉम्बे हाईकोर्ट ने पर्यावरणविद् शुभम कर चौधरी को ट्रांजिट अग्रिम जमानत दी थी.