नई दिल्ली : दिल्ली-एनसीआर में आज हल्की बारिश से मौसम बदल गया, दिल्ली और नोएडा समेत कई इलाकों में बादल छा गए और बारिश ने मौसम को सुहावना कर दिया.
मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में बारिश के साथ ओलों गिरने की संभावना जताई थी, गुरुवार को भी मौसम विभाग ने दिल्ली में बादल छाने के साथ हल्की बूंदा-बांदी का पूर्वानुमान व्यक्त किया था.
ये भी पढ़ें : चीन ने भारत के विरोध के बावजूद ब्रह्मपुत्र नदी पर दी बांध बनाने की मंजूरी
हालांकि दो दिनों से मौसम दिल्ली में कभी बादल, बूंदाबांदी तो कभी धूप की आंखमिचौली खेल रहा था, जहां पिछले कुछ दिनों से दिल्ली-एनसीआर का तापमान धूप निकलने से लगातार बढ़ रहा था, इस बारिश ने इससे राहत तो दी है.
वहीं मध्य प्रदेश में गुरुवार को वहां भी हल्की बारिश हुई, अगले 24 घंटे में प्रदेश के पांच संभागों में बारिश का अनुमान व्यक्त किया गया है.
आईएमडी के भोपाल केंद्र के मौसम विज्ञानी पीके साहा के मुताबिक- अगले 24 घंटे में ग्वालियर, चंबल, जबलपुर, होशंगाबाद और भोपाल के साथ सागर के अलग-अलग स्थानों पर बारिश की संभावना है, उन्होंने ये भी बताया कि पंचमढ़ी, जबलपुर और छिंदवाड़ा में हल्की बारिश हुई है.
ये भी पढ़ें : क्या पत्रकार ही पत्रकार के दुश्मन बन गए?
इसे पीछे वजह पूछने पर वह बोले कि दक्षिण पूर्व मध्य प्रदेश में ऊपरी हवा के चक्रवाती दबाव और पश्चिम राजस्थान पर ऊपर हवा के संचालन के कारण बूंदाबांदी हुई, मध्य प्रदेश में रविवार तक ऐसा ही मौसम बने रहने का अनुमान जताया गया है.
बता दें कि राजस्थान के कई इलाकों में भी अगले दो दिनों तक राज्य के कई हिस्सों में बारिश और ओले गिरने का अनुमान जताया गया है.
जयपुर केंद्र के प्रवक्ता ने बताया कि एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से अगले 48 घंटों तक राज्य के कोटा, भरतपुर, जयपुर, अजमेर तथा बीकानेर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं मौसम बदलेगा, इन जिलों मेघगर्जन के साथ बिजली चमकने, अचानक तेज हवाएं चलने तथा कहीं कहीं ओलावृष्टि होने की भी संभावना है.
प्रवक्ता के अनुसार, इस मौसमी बदलाव का असर 12 मार्च को सर्वाधिक देखने को मिलेगा जबकि 13 मार्च से एक बार पुनः मौसम शुष्क रहेगा.