नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस महामारी से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में एक बार फिर लॉकडाउन का फैसला लिया जा सकता है, सीएम ठाकरे ने कहा कि कुछ इलाकों में लॉकडाउन लगाने का फैसला दो-तीन दिन के भीतर लिया जा सकता है.
महाराष्ट्र में बुधवार को कोविड-19 संक्रमण के इस साल एक दिन में सबसे अधिक 13,659 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 22,52,057 हो गई, स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी.
ये भी पढ़ें : क्या पत्रकार ही पत्रकार के दुश्मन बन गए?
उन्होंने कहा कि 54 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 52,610 हो गई है, इसके बाद ही अब माना जा रहा है कि लॉकडाउन के फैसले को टाल रही सरकार अब निर्णय ले सकती है.
प्रदेश में पिछले साल आठ अक्टूबर को कोविड़-19 संक्रमण के 13,395 मामले सामने आए थे, उसके बाद से संक्रमण के दैनिक मामलों में गिरावट देखी जा रही थी, बुधवार को 9,913 लोगों के ठीक होने के बाद संक्रमण से उबरने वाले लोगों की संख्या 20,99,207 हो गई है.
मुंबई में कोविड-19 रोगियों की संख्या बढ़कर 3,37,134 हो गई है, और पांच रोगियों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 11,515 तक पहुंच गई है.
ये भी पढ़ें : मौलाना अरशद मदनी ने लगातार सातवीं बार जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष का पद ग्रहण किया
इस बीच औरंगाबाद में रात 9 बजे से सुबह 7 बजे तक लिमिटेड लॉकडाउन की घोषणा की गई है, इसके साथ ही शनिवार और रविवार को पूरा लॉक डाउन रहेगा.
जानकारी के अनुसार 4 अप्रैल तक यह सीमित लॉकडाउन रहेगा, इस दौरान सिर्फ जरूरी सेवाएं जारी रहेंगी, वहीं नागपुर में 15 मार्च से 21 मार्च तक पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा कर दी है, केवल आवश्यक सेवाओं की ही अनुमति दी गई है.