नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा बजट सत्र के दौरान दिल्ली दं’गों के मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ, ओखला से विधायक अमानतुल्लाह खान ने दं’गों के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया.
जिस पर आपत्ति जताते हुए बीजेपी के विधायक हंगामा करने लगे और एक विधायक वेल तक पहुंच गए, हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा.
दरअसल, ओखला के विधायक अमानतुल्लाह खान विधानसभा की वेलफेयर ऑफ माइनॉरिटी कमेटी की पहली रिपोर्ट सदन में रख रहे थे, अमानतुल्लाह खान ने कहा कि दिल्ली दं’गे में दिल्ली सरकार ने प्रॉपर्टी के नुकसान और घायलों के लिए मुआवजा देने का ऐलान किया था.
ये भी पढ़ें : मौलाना अरशद मदनी ने लगातार सातवीं बार जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष का पद ग्रहण किया
कुछ लोगों को वो नहीं मिल पाया था, इस बात को हमने समिति के सामने रखा था, हमने इसके लिए कोशिश की, दं’गों में 54 लोग मारे गए थे, 11 हिन्दू, 43 मुस्लिम थे, दिल्ली सरकार ने प्रति व्यक्ति 10 लाख रुपये दिए, 244 घायलों को मुआवजा दिया गया.
इसके अलावा 724 प्रॉपर्टी और 1190 कमर्शियल प्रॉपर्टी को मुआवजा दिया गया, अभी तक 27 करोड़ 19 लाख रुपये का मुआवजा दिया जा चुका है, दं’गे में जिन प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचा, उनमें 47 कॉमर्शियल प्रॉपर्टी हैं और 66 रेसिडेंशियल हैं जिनको अब तक मुआवजा नहीं मिला है.
अमानतुल्लाह खान ने कहा कि आजादी के बाद से अब तक 48 हजार फसाद हुए हैं लेकिन दिल्ली सरकार पहली ऐसी सरकार है जिसने एक-एक आदमी को खोजकर मुआवजा देने का काम किया, ज्यादातर दं’गे कांग्रेस शासन में हुए हैं.
1992 के अयोध्या मामले को लेकर देशभर में फसाद हुआ और 2002 में गुजरात में बीजेपी के शासन में फसाद हुआ, किसी को एक पैसा नहीं मिला, 2020 में दिल्ली में जो फसाद हुआ, वो भी बीजेपी के कारण हुआ.
ये भी पढ़ें : क्या पत्रकार ही पत्रकार के दुश्मन बन गए?
अमानतुल्लाह ने दिल्ली में दं’गा भड़काने में बीजेपी नेता रागिनी तिवारी, कपिल मिश्रा का नाम सदन में लिया, अमानतुल्लाह की इस बात पर आपत्ति जताते हुए बीजेपी विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया और गांधीनगर से विधायक अनिल बाजपेयी वेल में आ गए.
इस पर आपत्ति जताते हुए विधानसभा स्पीकर ने अनिल बाजपेयी को मार्शल आउट करने का निर्देश दिया, हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई.