नई दिल्ली : भारत और इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया के सामने सेलेक्शन की बड़ी दुविधा हैं, क्योंकि टी20 टीम में 19 खिलाड़ियों को जगह दी है और हर जगह के लिए टीम के पास 2-2 खिलाड़ी हैं.
ऐसे में प्लेइंग इलेवन को चुनना सबसे बड़ा सिरदर्द बना हुआ है, ऐसे में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग स्पॉट को लेकर भी शिखर धवन के साथ केएल राहुल का नाम भी सामने आ रहा है.
ये भी पढ़ें : क्या पत्रकार ही पत्रकार के दुश्मन बन गए?
पूर्व चयनकर्ता देवांग गांधी ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में केएल राहुल और रोहित शर्मा ओपनिंग करेंगे, जबकि शिखर धवन रिजर्व ओपनर होंगे.
देवांग गांधी ने कहा आगामी टी20 वर्ल्ड कप में केएल राहुल और रोहित शर्मा ही भारत के टी20 ओपनर होंगे, शिखर धवन रिजर्व ओपनर होंगे और उन्हें अपनी बारी आने का इंतजार करना होगा.
देवांग गांधी ने कहा हो सकता है कि वनडे मैचों के दौरान,उन्हें एक मौका दिया जा सकता है, यदि वनडे को भी टी20 तैयारी के विस्तार के रूप में माना जाता है तो, वहीं, देवांग गांधी ने कहा कि सूर्यकुमार यादव को नंबर 5 के लिए चुना जा सकता है, जबकि ऋषभ पंत को नंबर 4 की पोजिशन के लिए, गांधी को लगता है कि मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी को भविष्य की तैयारी के लिए जरूर चुना जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें : मौलाना अरशद मदनी ने लगातार सातवीं बार जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष का पद ग्रहण किया
उन्होंने कहा सूर्या को उस विशेष स्लॉट में आईपीएल बल्लेबाजी में मुंबई इंडियंस के लिए जबरदस्त सफलता मिली है, अगर आप उन्हें वर्ल्ड टी 20 में जाते हुए देख रहे हैं तो उन्हें जितना ज्यादा हो सके, उतने मैच दीजिए, उन्हें वनडे टीम में भी शामिल किया जाना चाहिए,”
बीसीसीआई पहले आठ स्थानों पर आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी करना चाहता था, लेकिन कोविड-19 महामारी के चलते इसे केवल छह स्थानों पर सीमित करना चाहता है,