नई दिल्ली : उत्तराखंड के नए सीएम के नाम पर सस्पेंस खत्म हो गया है, सारे कयासों को खारिज करते हुए तीरथ सिंह रावत को विधायक दल की बैठक में अगला सीएम चुना गया है.
ये भी पढ़ें : क्या पत्रकार ही पत्रकार के दुश्मन बन गए?
देहरादून स्थित बीजेपी दफ्तर में हुई विधायक दल की बैठक में उनके नाम पर मुहर लगी, निवर्तमान सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बैठक खत्म होने के बाद सीएम के लिए तीरथ सिंह रावत के नाम का ऐलान किया.
इससे पहले सीएम पद की रेस में रमेश पोखरियाल निशंक, अजय भट्ट, धन सिंह रावत का नाम आगे बताया जा रहा था, सीएम पद के लिए तीरथ सिंह के नाम के ऐलान ने सभी को चौंका दिया है.
ये भी पढ़ें : मौलाना अरशद मदनी ने लगातार सातवीं बार जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष का पद ग्रहण किया
बता दें कि सोमवार को ही त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्यपाल से मुलाकात कर सीएम पद से इस्तीफा दिया था,
तीरथ सिंह ने कहा कि मुझे जो जिम्मेदारी मिली है उसे पूरी तरह से निभाऊंगा, उन्होंने आगे कहा त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सीएम रहते जो काम किए उन्हें मैं आगे बढ़ाने का काम करूंगा, जो काम उत्तराखंड में त्रिवेंद्र सिंह ने किया वो पहले किसी ने नहीं किया है, मैं प्रदेश की भलाई के लिए काम करूंगा.