नई दिल्ली : शाहरुख खान की अगली फिल्म पठान को लेकर फैंस काफी उत्सुक हैं, सलमान खान के फैंस भी इस फिल्म के रिलीज होने का इंतेजार हैं.
दरअसल, दोनों साथ नजर आने वाले हैं, इस फिल्म में सलमान कैमियो करते नजर आएंगे, साथ ही उनका एक था टाइगर वाला लुक भी देखने को मिलेगा.
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म में सलमान खान टाइगर बनकर शाहरुख खान को बचाने वाले हैं, वहीं, इस फिल्म में सलमान की एंट्री भी धमाकेदार होने वाली है.
ये भी पढ़ें : क्या पत्रकार ही पत्रकार के दुश्मन बन गए?
खबरों के मुताबिक एक सीन में शाहरुख दुश्मनों के बीच घिरे होंगे, तभी सलमान उन्हें रेस्क्यू करेंगे, इससे पहले भी उन्होंने टाइगर जिंदा है में ऐसा सीन क्रिएट किया था.
इस फिल्म का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे है, साथ ही इस फिल्म में शाहरुख-सलमान की जोड़ी को भी फैंस से खूब प्यार मिलने की उम्मीद है, इस साल ईद के मौके पर सलमान की अगली फिल्म राधे रिलीज होगी.
पठान के रिलीज होने की डेट अभी तय नहीं है, आपको बता दें कि इन दिनों फिल्म पठान की शूटिंग दुबई में चल रही है, फिल्म में शाहरुख के अपोजिट दीपिका नजर आएंगी वही एक्टर जॉन अब्राहम भी अहम किरदार में दिखेंगे, सलमान पठान में कैमियो करते नजर आएंगे.
शाहरुख और सलमान ने फिल्म करण अर्जुन में काम किया था, इस फिल्म में दोनों की जोड़ी को बेहद पसंद किया था और इन्हें बॉलीवुड के करण-अर्जुन भी बोला जाने लगा, इस फिल्म के बाद फिल्म हम तुम्हारे हैं सनम में भी दोनों साथ नजर आए थे.
ये भी पढ़ें : मौलाना अरशद मदनी ने लगातार सातवीं बार जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष का पद ग्रहण किया
जब-जब सलमान और शाहरुख की जोड़ी पर्दे पर नजर आई हैं, फैंस ने इसे काफी पसंद किया, इससे पहले भी दोनों कई बार एक दूसरे की फिल्मों में कैमियो कर चुके हैं.
शाहरुख की फिल्म कुछ-कुछ होता है में सलमान ने अमन नाम का छोटा सा किरदार अदा किया था, वहीं शाहरुख ने सलमान की फिल्म ट्यूबलाइट और हर दिल जो प्यार करेगा में कैमियो किया था.