नई दिल्ली : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कठिन परिस्थितियों में साहसिक और उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर दिल्ली महिला आयोग की तरफ से इंडिया हैबिटेट सेंटर में आयोजित सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम लोग अक्सर खास काम करते हैं, लेकिन उनके खास काम किसी की नजर में नहीं आते हैं।
ये भी पढ़ें : लेख : गोदी मीडिया समाज के मूल स्वभाव, लोकतंत्र के मूल्यों की ह’त्या कर रहा है : रवीश कुमार
इन सम्मानित लोगों की कहानियों से पूरे समाज को प्रेरणा मिलेगी और लोग इनसे प्रेरणा लेकर समाज के लिए अच्छा काम करेंगे। दिल्ली महिला आयोग ने पिछले 5-6 सालों के दौरान कई सराहनीय कार्य किया है।
आयोग के सदस्यों ने अपनी जान जोखिम में डाल कर मुसीबत में फंसी कई महिलाओं को बचाया। सीएम ने कहा, हमारी सरकार ने अपनी सभी नीतियों में एक आम महिला शामिल किया और उसे उसकी जिंदगी में सकून देने का प्रयास किया है।
बिजली-पानी और बसों में महिलाओं का किराया मुफ्त करने पर सबसे अधिक खुशी एक आम महिला को हुई है और उसे घर चलाने में थोड़ी सहूलियत हुई है। हमारी सरकार ने दिल्ली के चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे व स्ट्रीट लाइट लगाकर और बसों में कैमरे व माॅर्शल लगाकर महिला सुरक्षा को मजबूती प्रदान की।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर दिल्ली महिला आयोग की तरफ से इंडिया हैबिटेट सेंटर में आज आयोजित सम्मान समारोह में सीएम अरविंद केजरीवाल ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली और देश भर की महिलाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि साहसिक और उत्कृष्ट कार्य करने वाली कई सारी महिलाओं को आज हमने सम्मानित किया।
सम्मानित करने के दौरान मैं सोच रहा था कि हम उन्हें सम्मानित कर रहे हैं या फिर वे अपने कार्यों से हमें सम्मानित कर रही हैं। एक-एक व्यक्ति की इतनी शानदार कहानी थी। आम लोगों ने अपनी जिंदगी में इतने खास काम किए हैं।
आज दिल्ली महिला आयोग के द्वारा जिन लोगों को सम्मानित किया गया है, मैं उन सभी लोगों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं और उम्मीद करता हूं कि आपकी इन कहानियों से पूरे समाज को प्रेरणा मिलेगी और आपकी तरह और भी बहुत सारे लोग प्रेरणा लेकर समाज के लिए अच्छा काम करेंगे।
मैं दिल्ली महिला आयोग को खासतौर से बधाई देना चाहता हूं, जिन्होंने यह वीणा उठाया है। अक्सर हम ऐसा सोचते हैं कि खास काम तो केवल खास लोग ही करते हैं, लेकिन खास काम अक्सर आम लोग ही करते हैं, लेकिन आम लोगों के खास काम को कोई देखता नहीं है, उनके खास काम किसी की नजर में नहीं आते हैं।
दिल्ली महिला आयोग ने यह ठाना है कि जो आम लोगों के खास काम है, वो जनता तक पहुंचाएं जाएंगे। महिला आयोग, देशभर से ऐसे हीरे चुन चुन कर लाते हैं, जिन लोगों ने अपनी जिंदगी में पूरे समाज के लिए सराहनीय काम किया है और उन लोगों को हर साल अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाता है।
यह बहुत ही अच्छा काम है। मैं समझता हूं कि इन सभी लोगों से प्रेरणा मिलेगी और आने वाले समय में भी इसी तरफ से दिल्ली महिला आयोग उन्हें सम्मानित करता रहेगा।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज से 5-6 साल पहले तक कोई दिल्ली महिला आयोग या राष्ट्रीय महिला आयोग का नाम भी नहीं जानता था कि कोई महिला आयोग होता है। वैसे तो हर राज्य का अपना महिला आयोग है और एक राष्ट्रीय महिला आयोग भी है, हो सकता है कि कई सारे लोगों को पता न हो कि देश का कोई राष्ट्रीय महिला आयोग भी है।
लेकिन पूरे देश में एक ही महिला आयोग को लोग जानते हैं और दिल्ली महिला आयोग है। पिछले 5-6 साल के अंदर दिल्ली महिला आयोग ने बहुत शानदार काम किया है। दिल्ली महिला आयोग ने बड़ी बहादुरी के साथ दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर जहां पर भी कोई महिला मुसीबत में मिली, वहां पर छापेमारी की और उस महिला को बचाया। इसके साथ ही, दिल्ली महिला आयोग ने बहुत सारे ऐसे काम किए हैं।
कई बार हमें महिला आयोग के सदस्यों और खासकर आयोग की अध्यक्षा स्वाति मालिवाल की सुरक्षा की चिंता होने लगती है। जिस तरह से वे दुर्गम स्थानों पर पहुंचकर और कठिन परिस्थितियों में महिलाओं को बचाती हैं। आयोग की अध्यक्षा ने बहुत ही जांबाजी के साथ कई सारी महिलाओं को बचाया है, जो काफी परेशानी में थीं।
इसी वजह से दिल्ली के अंदर अगर आज कोई महिला 181 हेल्पलाइन पर फोन करती है, तो उसकोे तुरंत उसका समाधान मिलता है। दिल्ली महिला आयोग काफी अच्छा काम कर रहा है और उम्मीद करता हूं कि आने वाले समय में भी इसी तरह से अच्छे काम करता रहेगा।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार ने पिछले 5-6 साल में जितनी भी नीतियां बनाईं, हमने कोशिश की कि एक आम महिला को, उसके जिंदगी में जितना सकून दे सकें, हम दें। आज इतनी महंगाई हो गई हैं कि एक आम महिला को अपना घर चलाना मुश्किल हो गया है।
व्यक्ति की तनख्वाह बढ़ती नहीं है, परिवार की आमदनी के साधन बढ़ते नहीं हैं, लेकिन महंगाई बढ़ती जाती है। ढेर सारी ऐसी महिलाएं हैं, जो अपना पूरा परिवार भी चला रही हैं और पूरे दिन बाहर निकल कर नौकरी भी कर रही हैं। पूरे देश का नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के अंदर दिल्ली अकेला ऐसा शहर है, जहां पर लोगों को 24 घंटे बिजली मिलती है और फ्री बिजली मिलती है।
दिल्ली में 73 प्रतिशत लोगों के बिजली के बिल जीरो आते हैं। जब हमने बिजली के बिल जीरो किए तब सबसे ज्यादा खुशी आम महिलाओं को हुई, क्योंकि उनको घर चलाने में थोड़ी मदद मिलने लगी थी। उन्हें हर महीने हजार-डेढ़ हजार रुपए बचने लगे थे।
पूरी दुनिया के अंदर कोई ऐसा शहर नहीं है, जहां पर आपको 24 घंटे बिजली मिले और बिजली का बिल जीरो आए। दिल्ली के अंदर पानी भी मुफ्त मिलता है। जब हमने पानी मुफ्त किया था, तब सबसे ज्यादा खुशी दिल्ली की एक आम गृहणी को हुई थी, जिसको अपना घर चलाने में दिक्कत आती है।
जब हमने दिल्ली के अंदर महिलाओं के लिए बसों में किराया मुक्त किया था, तब कितनी महिला स्टूडेंट्स हैं और ऐसी बहुत सारी लड़कियां हैं, जो अपनी पढ़ाई सिर्फ वजह से नहीं कर पाती है, क्योंकि उनके अभिभावक उनको आने- जाने का किराया नहीं दे पाते हैं।
ऐसी बहुत सारी लड़कियों के लिए यह योजना बहुत ही मददगार साबित हुई। ढेर सारी ऐसी महिलाएं हैं, जो सब्जी बेचने जाती हैं। बसों में किराया मुक्त होने के बाद वे कुछ और दूर के बाजार तक जाने लगीं।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा को लेकर जो कदम हमारे हाथ में हैं, वो सारे कदम हमने उठाए हैं। हमने पूरे दिल्ली के अंदर करीब डेढ़ से 2 लाख सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। दिल्ली के चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
ये भी पढ़ें : क्या पत्रकार ही पत्रकार के दुश्मन बन गए?
दिल्ली का काफी हिस्सा सीसीटीवी कैमरे से कवर हो चुका है और जो एरिया बचा है, वहां पर भी हर गली मोहल्ले के अंदर जल्द ही कैमरे लगा दिए जाएंगे। मैं समझता हूं कि पूरी दुनिया में शायद दिल्ली अकेला शहर होगा, जिसका सीसीटीवी कैमरे का इतना बड़ा नेटवर्क होगा, जहां कोने-कोने पर सीसीटीवी कैमरा होगा।
मैं यह नहीं कह रहा हूं कि सीसीटीवी कैमरे लगने के बाद दिल्ली के अंदर अपराध बंद हो गए हैं, लेकिन जबसे सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, तब से काफी हद तक अपराध कम हुआ है और पुलिस को सीसीटीवी कैमरों की मदद से अपराधियों को पकड़ने में मदद मिली है। इसके अलावा, हमने सारी बसों में सीसीटीवी कैमरे लगा दिए हैं।
दिल्ली के डार्क एरिया में अक्सर अपराध होने की आशंका होती थी, हमने डार्क स्पाॅट खत्म करने के लिए दिल्ली के कोने-कोने में स्ट्रीट लाइट लगा दी गई हैं। दिल्ली में पिछले दो सालों के अंदर करीब 3 लाख स्ट्रीट लाइट लगाई गई हैं।
अभी भी जो डार्क स्पाॅट बचे हैं, उनको चिंहित करके वहां पर स्ट्रीट लाइट लगा रहे हैं, ताकि महिलाएं अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सकें। इसी तरह बसों में महिला सुरक्षा के मद्देनजर मार्शल लगाए गए हैं।
मार्शल की बहुत सारी सक्सेस स्टोरी सुनने की मिलती है कि किस तरह बसों के अंदर महिलाओं के साथ कोई छेड़छाड़ कर रहा था और मार्शल ने उसको पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। हम दिल्ली सरकार के अंदर जो भी योजनाएं बनाते हैं, उसके केंद्र बिंदु के अंदर हम यही देखते हैं कि समान्य जिंदगी जी रही एक आम महिला को कैसे फायदा मिल सकता है।