नई दिल्ली : जेईई मेन-2021 परीक्षा का अभ्यर्थियों को रिजल्ट के लिए अब अधिक इंतजार नहीं करना पड़ेगा, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नतीजे जल्द ही घोषित करने वाला है, रिपोर्ट के अनुसार नतीजों की घोषणा सात मार्च को की जा सकती है.
अभ्यर्थी अपने नतीजे जेईई की आधिकारिक वेबसाइट jeemain,nta,nic,in पर देख सकेंगे, एनटीए ने कहा कि नतीजे जल्द ही घोषित किए जाएंगे, बता दें कि इससे पूर्व एनटीए ने जेईई मेन परीक्षा की आंसर-की 1 मार्च को जारी की थी.
ये भी पढ़ें : लेख : गोदी मीडिया समाज के मूल स्वभाव, लोकतंत्र के मूल्यों की ह’त्या कर रहा है : रवीश कुमार
जेईई परीक्षा 2021 के आगमी सत्र की परीक्षा तिथियां
मार्च सत्र – 15,16,17, 18 मार्च 2021
अप्रैल सत्र – 27,28,29, 30 अप्रैल 2021
मई सत्र – 24,25,26 27, 28 मई 2021
ये भी पढ़ें : क्या पत्रकार ही पत्रकार के दुश्मन बन गए?
बता दें कि इस वर्ष जेईई मेन परीक्षा साल में चार बार आयोजित होगी, दूसरे और तीसरे और चौथे चरण की परीक्षा का आयोजन क्रमश: मार्च अप्रैल और मई में होगा.
मार्च में होने वाली जेईई मेन परीक्षा के लिए अभ्यर्थी jeemain,nta,nic,in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं , इनके लिए आवेदन करने के लिए आखिरी तारीख 06 मार्च ही है.