नई दिल्ली : लालू प्रसाद को जेल मैन्युअल उल्लंघन मामले में बड़ी राहत झारखंड हाई कोर्ट से मिली है, हाईकोर्ट में सुनवाई लंबे समय के लिए स्थगित कर दी है.
जेल मैनुअल उल्लंघन मामले में आज हाईकोर्ट में जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की अदालत में सुनवाई हुई, राज्य सरकार की ओर से अदालत के समक्ष लालू प्रसाद के स्वास्थ्य रिपोर्ट पर जवाब दाखिल किया गया.
ये भी पढ़ें : लेख : गोदी मीडिया समाज के मूल स्वभाव, लोकतंत्र के मूल्यों की ह’त्या कर रहा है : रवीश कुमार
रिम्स के केली बंगले में रहने समय जेल उल्लंघन मामले पर जेल आईजी के द्वारा भी रिपोर्ट अदालत में प्रस्तुत किया गया था, सभी रिपोर्ट को देखने के बाद हाईकोर्ट ने संतुष्टि जाहिर करते हुए मामले की सुनवाई लंबे समय के लिए सुनवाई स्थगित कर दी है.
गौरतलब है कि लालू प्रसाद के रिम्स में इलाजरत होने के दौरान लगातार जेल मैन्युअल उल्लंघन का सवाल खड़ा हो रहा था, हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया था और मामले में रिम्स प्रबंधन और जेल आईजी से रिपोर्ट मांगी थी.
ये भी पढ़ें : क्या पत्रकार ही पत्रकार के दुश्मन बन गए?
पूरे मामले में लालू प्रसाद की ओर से हाईकोर्ट में अपना पक्ष रख रहे अधिवक्ता देवर्षि मंडल ने कहा कि एक तरीके से अब यह मामला समाप्त हो गया है, जब तक कि कोई इस मामले में मेंशन के लिए मामला नहीं डालता है.
हाईकोर्ट ने लालू प्रसाद के स्वास्थ्य की जानकारी उनके अधिवक्ता से ली, अधिवक्ता ने बताया कि अभी भी लालू प्रसाद की तबीयत ठीक नहीं है.