कल यानी 7 जुलाई , को क्नॉट प्लेस स्थित ऑक्सफोर्ड बुकस्टोर में शेर-शायरी और नज़्मों की किताब ” रौशनिया ” का विमोचन किया जायगा , इस किताब के विमोचन के मौके कई कवियों और शायरों की मौजूदगी लोगो का ध्यान आकर्षित करेंगे। ख़ास बात ये भी है की इस किताब में जो नज़्मे और शायरिया लिखी गयी है
वो हिंदुस्तान और पाकिस्तान के शायरात ने मिलकर लिखी है और ये अपने आप में तारीफ के क़ाबिल क़दम है। दस हिंदुस्तानी और दस पाकिस्तानी शेरो की लेखनी या रचनाये इस किताब में शामिल की जायँगी। शायर तस्नीफ़ हैदर और हैरी अटवाल ने इस किताब को प्रकाशित करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
जिन शायराओं की कलम इस किताब पर लफ्ज़ बिखेरेगी उनके नाम ये है –
फहमीदा रियाज़ , ज़ाहरा निगाह , किश्वर नाहिद , अजरा अब्बास , तनवीर अंजुम , शहनाज़ नबी , यास्मीन हमीद , नसीम सैयद , परवीन ताहिर, गुलनाज कौसर , सरवत ज़हरा , नैना आदिल , आरिफा शज़द , सोफिया नाज़ , वर्षा गोरछिया , गीतांजलि राय , गौरी चुग , आकांक्षा गौड़ ,शिवांगी गोयल.
इस अवसर पर किताब पर बात की जायगी साथ ही किताब की कुछ नज़्मों को पढ़ा जायगा , रौशनिया के सम्पादक इस कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे। इसके साथ ही इस महफ़िल में एक मुशायरा भी होगा । इसके साथी आयोजक इन्कमायथोट और पोशम्पा है। अगर आप भी लुत्फ़अंदोज़ होना चाहते है तो ज़रूर पहुँचिये कल शाम 5 बजे अॉक्सफोर्ड बुकस्टोर।
Viagra Senza Ricetta Medica Acheter Cialis Veritable cialis Keflex For Gum Infection Propecia Experience Male Pattern Baldness
Propecia No Opera Online Pharmacy India cialis price Cialis Verschreiben Lassen Buying Azithromycin 500mg Sun And Amoxicillin
Acheter Nolvadex France buy viagra online Us Fast Shipping Meds