नई दिल्ली : असम विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने आज उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है, सीएम सर्बानंद सोनवाल माजुली विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे, हेमंत बिस्वा शर्मा जालुकबरी सीट से चुनाव लड़ेंगे.
ये भी पढ़ें : क्या पत्रकार ही पत्रकार के दुश्मन बन गए?
असम में बीजेपी असम गण परिषद और यूपीपीएल के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ रही है, गठबंधन समझौतों के तहत बीजेपी 92, एजीपी 26 और यूपीपीएल आठ सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
ये भी पढ़ें : लेख : गोदी मीडिया समाज के मूल स्वभाव, लोकतंत्र के मूल्यों की ह’त्या कर रहा है : रवीश कुमार
बता दें कि उम्मीदवारों के नामों पर मंथन के लिए गुरुवार को दिल्ली में बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी, इस बैठक में पीएम मोदी, अमित शाह, जे पी नड्डा सहित पार्टी की केन्द्रीय चुनाव समिति के अन्य सदस्य मौजूद रहे.
असम की कुल 126 विधानसभा सीटों पर 27 मार्च से तीन चरणों में वोट डाले जाएंगे, वोटों की गिनती दो मई को होगी.