नई दिल्ली : सड़क परिवन मंत्री नितिन गडकरी ने सीएम ममता पर करारा हमला बोला है, एक रैली के दौरान उन्होंने कहा कि चुनावी रिजल्ट के दिन सीएम ममता को ऐसा करंट लगेगा कि वह अपनी कर्सी से दो फुट ऊपर उठ जाएंगी.
रैली में आए लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बस ये करंट लगा दो फिर देखो राज्य में विकास की बल्ब कैसे जल जाएगी.
ये भी पढ़ें : लेख : रामदेव की बूटी छोड़ प्रधानमंत्री ने लिया टीका, गोदी मीडिया के कांव कांव में छूट गए सवाल : रवीश कुमार
नितिन गडकरी ने कहा वोटिंग के दिन सुबह उठिए, अपने ईस्ट देव को याद कीजिए, पोलिंग बूथ पर जाईए और कमल का बटन दबाईए, ऐसा करंट लगेगा कि ममता अपनी कुर्सी से दो फुट ऊपर उठ जाएंगी, बस ये करंट लगा दो फिर देखो राज्य में विकास का बल्ब कैसे जलता है.
गडकरी ने कहा 2 मई को परिवर्तन होगा, राज्य में कमल जीतेगा, भारतीय जनता पार्टी को बहुमत मिलेगी, तीन मई को हमारे नेता का चुनाव होगा, 4 मई को बीजेपी के मुख्यमंत्री शपथ लेंगे, अब इसे कोई नहीं रोक सकता.
ये भी पढ़ें : बजट के बाद महंगाई का झटका, कंपनियों ने बढ़ाए LPG सिलिंडर और पेट्रोल-डीजल के दाम
गडकरी ने कहा यह चुनाव बीजेपी, टीएमसी, कांग्रेस, सीपीएम के भविष्य के बारे में नहीं है और न ही यह पीएम मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा, राहुल गांधी या ममता के भविष्य के बारे में है, यह चुनाव बंगाल के लोगों के भविष्य को लेकर है, हम बंगाल की छवि को बदलना चाहते हैं और भारत को दुनिया में महाशक्ति बनाना चाहते हैं.
गौरतलब है कि बंगाल विधानसभा के चुनाव आठ चरणों में होंगे जबकि पिछली बार सात चरण में हुए थे, इस बार पहले चरण का मतदान 27 मार्च और अंतिम चरण के लिए वोटिंग 29 अप्रैल को होगी, वोटों की गिनती 2 मई को होगी.