लखनऊ (यूपी) : पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों ने आम आदमी की मुश्किलें बढ़ा दी है, पेट्रोल-डीजल के अलावा एलपीजी सिलेंडर के दाम ने भी लोगों को परेशान कर रखा है, तेल की बढ़ती कीमतों को लेकर विपक्षी दल लगातार मोदी सरकार पर हमलावर हैं.
ये भी पढ़ें : बजट के बाद महंगाई का झटका, कंपनियों ने बढ़ाए LPG सिलिंडर और पेट्रोल-डीजल के दाम
विपक्षी नेता सरकार पर निशाना साध रहे हैं, अखिलेश यादव ने भी पेट्रोल-डीजल और एलपीजी की कीमतों को लेकर सरकार पर जबरदस्त हमला बोला है.
अखिलेश ने एक ट्वीट कर तेल की कीमतों को लेकर सरकार को आड़े हाथ लिया, अखिलेश ने ट्वीट कर कहा पेट्रोल पहुँचा सौ पर और सिलेंडर हज़ार, फ़िर भी कहती ‘सरकार’ सब है गुलज़ार, बहुत हुई महंगाई की मार, अबकी बार भाजपा बाहर.
ये भी पढ़ें : टूलकिट मामला : पर्यावरण कार्यकर्ता दिशा रवि को मिली ज़मानत
बता दें कि पिछले तीन दिनों से पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बढ़े हैं, तेल की कीमतों में मंगलवार को इजाफा हुआ था, मंगलवार को पेट्रोल के दाम 35 पैसे बढ़े थे, जिसके बाद दिल्ली में पेट्रोल 90,93 रुपये प्रति लीटर हो गया है, वहीं, मुंबई में पेट्रोल की कीमतें 100 रुपये के आसपास पहुंच गई है, दिल्ली में एक लीटर डीजल की कीमत 81 रुपए 32 पैसे है.