नई दिल्ली : दिग्विजय सिंह ने बुधवार को नगरीय निकाय चुनाव में ईवीएम का इस्तेमाल नहीं करने की गुजारिश राज्य निर्वाचन आयुक्त से की थी, इस पर बीजेपी हमलावर हो गई है, सीएम चौहान से लेकर उनके मंत्रिमंडल के सदस्य तक दिग्विजय सिंह के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें : टूलकिट मामला : पर्यावरण कार्यकर्ता दिशा रवि को मिली ज़मानत
भोपाल के स्मार्ट रोड के पास पौधारोपण के दौरान सीएम चौहान ने दिग्विजय पर निशाना साधते हुए कहा उनके बारे में क्या कहा जाए, वह प्रदेश को फिर से मध्ययुग में ले जाना चाहते हैं, दुनियाभर में एक अलग पद्धति से चुनाव हो रहे हैं लेकिन वह बहाना पहले से खोज लेते हैं और फिर कहेंगे कि नगरीय निकाय चुनाव मशीन की गलती है.
दिग्विजय सिंह की ओर से राज्य निर्वाचन आयोग में शिकायत करने पर मंत्री सारंग ने कहा कि दिग्विजय सिंह चाहते हैं कि यह देश 18वीं सदी में पहुंच जाए, अब देश बहुत आगे पहुंच गया है, चुनाव में कांग्रेस बेईमानी करती है, इसलिए वो इस तरीके की बातें कर रहे हैं, कांग्रेस नगरीय निकाय चुनाव में बुरी तरीके से हारेगी.
ये भी पढ़ें : बजट के बाद महंगाई का झटका, कंपनियों ने बढ़ाए LPG सिलिंडर और पेट्रोल-डीजल के दाम
बाबूलाल चौरसिया के कांग्रेस में शामिल होने पर सारंग ने कहा कि कांग्रेस की कथनी करनी में अंतर रहा है, कांग्रेस हर समय राजनीतिक रोटी सेंकने और लाभ लेने के लिए कुछ भी कर सकती है, जिस बात का भी विरोध करते हैं.
उसका कभी भी समर्थन कर सकते हैं, पहले उन्होंने रामसेतु का विरोध किया लेकिन जनता ने जब समर्थन किया तो कांग्रेस रामसेतु के साथ आ गए, कांग्रेस उन चीजों को अपनाती है जिससे उसका फायदा हो.