नई दिल्ली : अपने एक ट्वीट से बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र ने अपने फैंस को थोड़ा टेंशन में डाल दिया है, दरअसल उन्होंने अपने एक फैन के द्वारा बनाए गए उनकी फिल्मों के मोंटाज को शेयर करते हुए लिखा है.
उनके फैंस सबसे इनोसेंट हैं, इसके साथ ही उन्होंने लिखा है कि वे काफी उदास फील कर रहे हैं, उनका ये पोस्ट उनके फैंस की चिंता बढ़ा रहा है.
धर्मेंद्र की फिल्मों का मोंटाज उनके फैन ने सतिंदर सरताज के गाने मासूमियत पर बनाया है, इसी का जवाब देते हुए.
ये भी पढ़ें : टूलकिट मामला : पर्यावरण कार्यकर्ता दिशा रवि को मिली ज़मानत
धर्मेंद्र ने लिखा है, ‘सुमेला, इस-बेजा चाहत का हकदार,,, मैं नहीं हूं,,, मासूमियत है आप सब की ,,, हंसता हूं , हंसात हूं,, मगर,, उदास रहता हूं,,, ‘इस उम्र में कर के बेदखल, मुझे मेरी धरती से ,,, दे दिया सदमा,,, मुझे मेरे अपनों ने.
धर्मेंद्र को हाल ही में बिग बॉस 14 के ग्रैंड फिनाले पर देखा गया था, इस दौरान होस्ट सलमान खान ने उनके प्रति काफी प्यार और सम्मान जाहिर किया था, सलमान और धर्मेंद्र ने फिल्म शोले का सीन भी रिक्रिएट किया था और जमकर मस्ती की थी.
इस दौरान सलमान खान ने धर्मेंद्र को रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला के बारे में बताया था कि इनकी शादी टूटने वाली थी, और कैसे बिग बॉस के घर में आकर इन्हें इनका प्यार वापस मिल गया ,अब ये एक नई शुरुआत करने जा रहे हैं.
वहीं धर्मेंद्र अभिनव शुक्ला को समझाते हुए कहते है कि रुबीना काफी प्यारी हैं और वे उन्हें बहुत-बहुत प्यार करें, बाद में धर्मेंद्र ने ट्वीट कर बताया कि उन्हें शो पर आकर काफी अच्छा लगा, उन्होंने ट्वीट में लिखा था, गुजारे चंद लम्हे,,,, प्यारी याद बन कर रह जाते हैं.
ये भी पढ़ें : बजट के बाद महंगाई का झटका, कंपनियों ने बढ़ाए LPG सिलिंडर और पेट्रोल-डीजल के दाम
गौरतलब है कि धर्मेंद्र मुंबई के पास अपने फार्महाउस में रहते हैं जबकि उनकी पत्नी हेमा मालिनी और बच्चे मुंबई में ही रहते हैं.
हाल ही में ये अनाउंस किया गया था कि धर्मेंद्र एक बार फिर सनी और बॉबी के साथ अपने -2 में नजर आएंगे, बता दें कि अपने-2 को अनिल शर्मा डायरेक्ट करेंगे और दीपक मुकुट इस फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे.