नई दिल्ली : बिग बॉस फेम रश्मि देसाई ने कहा कि वह प्यार में दो बार असफल रही हैं और दूसरी बार सलमान खान ने उन्हें चुनौतियों से लड़ने का साहस दिया था.
रश्मि देसाई ने सबसे पहले नंदीश संधू से शादी की थी, लेकिन 2016 में उनका तलाक हो गया था, उसके बाद अरहान खान संग उनका अफेयर था.
लेकिन बिग बॉस 13 के दौरान रश्मि देसाई को पता चला कि अरहान खान का उनकी पिछली शादी से एक बेटा है, जिसके बारे में उन्होंने रश्मि देसाई को नहीं बताया था.
ये भी पढ़ें : लेख : विपक्ष कहाँ है कि जगह पूछें कि सरकार कहाँ है ? : रवीश कुमार
रश्मि देसाई ने बताया कि नंदीश संधू संग उन्हें दिक्कतों का जल्दी पता लग गया था, लेकिन अरहान खान के समय उन्हें काफी समय लग गया, उन्होंने कहा कि वह खुश हैं कि पब्लिक के सामने सब साफ हो गया.
रश्मि देसाई ने कहा पहली बार (शादी) मैं बुरी तरह टूट गई थी, मैंने अपनी जिंदगी में शादी का फैसला बहुत जल्दी ले लिया था, लेकिन मुझे जल्द एहसास हुआ कि मुझे इसमें से निकल जाना चाहिए.
अगर दो लोगों को एक-दूसरे से नहीं बन रही, फिर भी वह किसी रिश्ते में बने रहते हैं तो इससे उनके विकास में बाधा पहुंचती है, मैं बहुत इज्जत के साथ अपने रिश्ते से बाहर निकली थी.
रश्मि देसाई ने कहा कि अरहान खान संग उनका रिश्ता सही नहीं चल रहा था और इस बात को मानने में उन्होंने काफी समय लगा दिया था, उन्होंने कहा कि यह सही हुआ कि सारी बातें नेशनल टीवी पर सामने आ गईं.
ये भी पढ़ें : बजट के बाद महंगाई का झटका, कंपनियों ने बढ़ाए LPG सिलिंडर और पेट्रोल-डीजल के दाम
रश्मि देसाई ने कहा वह मुश्किल वक्त था, मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मैं क्या करूं, किसी का भी सपोर्ट सिस्टम ऐसे टूटेगा तो उसे ऐसा हीं लगेगा, मुझे आगे का कुछ समझ ही नहीं आ रहा था, हालांकि अच्छी बात यह थी कि मैंने कभी किसी के बारे में गलत नहीं कहा.
रश्मि देसाई ने सलमान खान और अपने कुछ दोस्तों को इस मुश्किल वक्त में उन्हें हौसला देने का श्रेय दिया, उन्होंने कहा- ‘अगर सलमान खान सर और कुछ दोस्त मेरे साथ नहीं होते तो ये मेरे लिए बहुत मुश्किल होता, कुछ लोग मेरे बारे में गलत सोचते हैं, लेकिन मुझे उससे कोई फर्क नहीं पड़ता.