नई दिल्ली : भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत ने सिसौली में हुई महापंचायत में लोगों से कहा कि बीजेपी नेताओं को शादियों और दूसरे कार्यक्रमों में इनवाइट नहीं करें.
अगर कोई ऐसा करता है तो उसे अगले दिन भारतीय किसान यूनियन के 100 कार्यकर्ताओं को खाना खिलाना पड़ेगा, उन्होंने कहा कि इसे चाहें तो आदेश समझ लें या सलाह समझ लें.
ये भी पढ़ें : लेख : नेहरू पर आई यह किताब उस झूठ का कितना मुक़ाबला करेगी ? : रवीश कुमार
नरेश टिकैत ने 17 फरवरी को हुई महापंचायत में यह ऐलान किया था, टिकैत के इस बयान की जानकारी शुक्रवार को सामने आई.
टिकैत ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अगर बीजेपी नेताओं को कार्यक्रम में बुलाया और उनसे दुर्व्यवहार होता है तो वे भारतीय किसान यूनियन को दोष देंगे.
इसलिए मैं कहता हूं कि उन्हें अपने घर में ही खुश रहना चाहिए, अगर आप चाहें तो इसे बायकॉट भी समझ सकते हैं.
26 जनवरी को दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा के मामले में दिल्ली पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ें : बजट के बाद महंगाई का झटका, कंपनियों ने बढ़ाए LPG सिलिंडर और पेट्रोल-डीजल के दाम
ऐसे में किसान नेता गुरनाम सिंह चंढूनी ने शुक्रवार को वीडियो जारी कर किसानों से कहा कि दिल्ली पुलिस के नोटिस पर पेश नहीं हों, क्योंकि पुलिस नोटिस के बहाने बुलाकर लोगों को पकड़ रही है.
राकेश टिकैत ने शुक्रवार को कहा कि किसान 70 सालों से नुकसान झेल रहे हैं, वे एक और फसल के नुकसान के लिए तैयार हैं.
अगर उन्हें फसल काटने के लिए ज्यादा वर्कर की मदद की जरूरत पड़ी तो भी तैयार हैं, वे फसल को घरों पर रख लेंगे लेकिन, आंदोलन को कमजोर नहीं होने देंगे.