पटना (बिहार) : किसानों के इस प्रदर्शन में राजनीतिक दल भी शामिल हैं। पटना में जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के कार्यकर्ताओं ने तय समय से आधे घंटे पहले ही रेल रोकना शुरू कर दिया। कुछ कार्यकर्ता पटरी पर लेट गए, पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।
ये भी पढ़ें : बजट के बाद महंगाई का झटका, कंपनियों ने बढ़ाए LPG सिलिंडर और पेट्रोल-डीजल के दाम
किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए मेट्रो रेल प्रबंधन भी एहतियात बरत रहा है। टीकरी बॉर्डर मेट्रो स्टेशन, पंडित श्रीराम शर्मा, बहादुरगढ़ सिटी और ब्रिगेडियर होशियार सिंह मेट्रो स्टेशन बंद कर दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें : लेख : एम जे अकबर के पक्ष में रवीश कुमार ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र, आई टी सेल में उत्साह : रवीश कुमार
उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी एजेंसियों को अलर्ट कर दिया है। वहीं रेल मंत्रालय ने रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स और रेलवे पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा है। सीनियर अफसर रेलवे स्टेशनों पर चेकिंग भी कर रहे हैं।