नई दिल्ली : रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष रामदास अठावले एक बार फिर चर्चा में हैं, रामदास अठावले ने इस बार राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा है कि अगर उन्हें ‘हम दो हमारे दो’ बोलना है तो उन्हें शादी करनी होगी.
दरअसल राहुल गांधी ने हाल ही में संसद में अपने संबोधन में नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि देश में सब कुछ ‘हम दो, हमारे दो’ के लिए ही किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें : लेख : दिशा सिर्फ़ एक लड़की का नाम नहीं पूरी पीढ़ी का है : रवीश कुमार
राहुल गांधी अब जिस भी राज्य में चुनाव प्रचार के लिए जा रहे हैं और वहां पर जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं, वहां पर ‘हम दो हमारे दो’ का जिक्र जरूर कर रहे हैं.
अठावले ने कहा राहुल गांधी ‘हम दो हमारे दो’ का नारा बोल रहे हैं, इसलिए हम दो हमारे दो करना है तो राहुल गांधी को शादी करनी चाहिए और दलित लड़की के साथ शादी करते हैं तो महात्मा गांधी का सपना पूरा होगा और जातिवाद खत्म होगा.
गौरतलब है कि संसद में 11 फरवरी को दिए अपने भाषण में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी ने तंज कसते हुए कहा था कि कभी एक वक्त जब ‘हम दो, हमारे दो’ का क्यूट-सा लोगो हुआ करता था.
ये भी पढ़ें : बजट के बाद महंगाई का झटका, कंपनियों ने बढ़ाए LPG सिलिंडर और पेट्रोल-डीजल के दाम
जिसमें प्यारे-प्यारे, मोटे-मोटे चेहरे होते थे, लेकिन आज देश में सब कुछ ‘हम दो, हमारे दो’ के लिए ही किया जा रहा है,’ उन्होंने कहा कि इस समय चार लोग देश को चला रहे हैं, देश के हालात ऐसे हो गए हैं कि प्रधानमंत्री देश को ‘हम दो, हमारे दो’ के सिद्धांत पर चला रहे हैं.