पटना (बिहार) : सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि पेट्रोल का दाम कम होता तो सबको अच्छा लगता, हालांकि, उन्होंने अपनी बिजली से चलने वाली गाड़ी को लेकर कहा कि मैं तो इसलिए ही इस गाड़ी पर चढ़ता हूं, पर्यावरण के लिए भी ये अच्छा है.
सीएम नीतीश कुमार बसंत पंचमी के मौके पर बिहारवासियों को शुभकामनाएं देने के लिए मीडिया से मुखातिब हुए थे, इस दौरान उन्होंने कहा कि यह ज्ञान का पर्व है, सबके ज्ञान में बढ़ोतरी हो ऐसी मेरी कामना है, आज की ये पूजा क्या है? ज्ञान की प्राप्ति के लिए होती है.
ये भी पढ़ें : लेख : क्यों अर्थव्यवस्था के मामले में भारत बांग्लादेश से नीचे 161 वें पायदान पर है? : रवीश कुमार
मालूम हो कि पूरे देश के साथ-साथ पटना में भी पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं, पटना में पेट्रोल 91,67 रुपये और डीजल 84,92 रुपये प्रति लीटर है.
मध्य प्रदेश राज्य के भोपाल शहर में एक्सपी पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गई, वहीं, कई शहरों में पेट्रोल का दाम 100 रुपये लीटर के करीब पहुंच गया है.
केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर टैक्स घटाने से इनकार कर दिया है, ऐसे में आने वाले दिनों में दाम में कमी होने के भी कोई आसार नहीं हैं.
ये भी पढ़ें : बजट के बाद महंगाई का झटका, कंपनियों ने बढ़ाए LPG सिलिंडर और पेट्रोल-डीजल के दाम
गौरतलब है कि पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद पटना में ऑटो किराया भी 3 रुपए तक महंगा हो चुका है, वहीं, आने वाले दिनों में अगर पेट्रोल की कीमतें नहीं घटती है तो बिहारवासियों को अपनी जेब और खाली करनी पड़ सकती है.