नई दिल्ली : टीएमसी से बीजेपी में शामिल हुए शुभेंदु अधिकारी ने टीएमसी के जय बांग्ला के नारे पर निशाना साधते हुए कहा है कि ममता बंगाल को बांग्लादेश बनाना चाहती हैं.
सिलीगुड़ी में मीडिया से बातचीत करते हुए शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि बंगाल में बीजेपी भारी बहुमत से सरकार बनाने जा रही है.
ये भी पढ़ें : बजट के बाद महंगाई का झटका, कंपनियों ने बढ़ाए LPG सिलिंडर और पेट्रोल-डीजल के दाम
शुभेंदु अधिकारी ने कहा बंगाल की जनता ने टीएमसी को सत्ता से बाहर करने का मन बना लिया है, उन्होंने कहा कि टीएमसी किस तरह के दावे कर रही है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है.
पश्चिम बंगाल के लोगों ने डबल इंजन की सरकार को वोट देने का फैसला कर लिया है, इस बार के विधानसभा चुनाव में बीजेपी भारी बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है.
ये अब तय होता दिखाई दे रहा है, मोदी जी और अमित शाह जी ने नारा दिया था- 2019 में हाफ और 2021 में साफ और अब यह होने जा रहा है.
ये भी पढ़ें : लेख : क्यों अर्थव्यवस्था के मामले में भारत बांग्लादेश से नीचे 161 वें पायदान पर है? : रवीश कुमार
अधिकारी ने कहा टीएमसी ने जय बांग्ला नारा आयात किया है, उन्होंने कहा टीएमसी के इस नारे को देखकर ऐसा लग रहा है कि ममता बंगाल को बांग्लादेश बनाना चाहती हैं.
हमारा नारा भारत माता की जय और जय श्री राम है,’ बता दें कि 11 फरवरी को अमित शाह ने पश्चिम बंगाल का दौरा किया था.
इस दौरान उन्होंने ममता बनर्जी पर निशाना साधा था और कहा था कि जब तक चुनाव खत्म होंगे ‘दीदी’ जय श्री राम के नारे लगाने लगेंगी.