बिहार पुलिस और अवैध शराब के धंधे में लगे लोगों की मिली-भगत जगज़ाहिर है. लेकिन अब राजधानी पटना से एक ख़बर आयी है, जहां एक सब्ज़ी विक्रेता के बच्चे ने जब स्थानीय थाना के लोगों को मुफ़्त की सब्ज़ी देने से इनकार कर दिया तो उसे गिरफ़्तार कर लिया गया. अख़बार में इस ख़बर के छपने के बाद अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना ज़ोन के आईजी से जांच का आदेश दिया है और उन्हें दो दिन के भीतर रिपोर्ट देने को कहा है.
घटना पटना के पत्रकार नगर थाना की है. जहां एक सब्ज़ी विक्रेता सुकून पासवान के 14 वर्षीय पुत्र पंकज को केवल इस आधार पर गिरफ़्तार कर लिया गया, क्योंकि उसने स्थानीय थाने को मुफ़्त में सब्ज़ी देने से इनकार कर दिया. हालांकि, यह घटना २० मार्च की है. पुलिस ने पंकज की पहचान कुछ और अन्य लड़कों के साथ एक वाहन चोर गैंग के रूप में पुलिस ने दिखाई. उनके पास से एक पिस्टल, चार बाइक और कुछ रुपये की बरामदगी दिखायी गयी थी.