नई दिल्ली : भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच के बाद चेपॉक की पिच की आलोचना हुई थी, पहले दो दिनों तक चेन्नई की पिच बिलकुल फ्लैट रही जिसका फायदा गेंदबाजों को नहीं मिला.
इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर विशाल स्कोर खड़ा कर दिया और फिर भारत की टीम ये मुकाबला 227 रनों से हार गई, अब सीरीज का दूसरा टेस्ट इसी मैदान पर शनिवार से होना है.
लेकिन इस बार चेपॉक की पिच बिलकुल अलग है, चेपॉक की पिच को देखकर पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने तो यहां तक कह दिया है कि दूसरा टेस्ट साढ़े 3 दिन में खत्म हो सकता है.
आकाश चोपड़ा ने कहा कि दूसरे टेस्ट मैच की पिच पहले दिन से ही स्पिनर्स की मददगार हो सकती है, साथ ही आकाश चोपड़ा ने कहा कि दूसरे टेस्ट मैच में टॉस इतनी अहम भूमिका अदा नहीं करेगा, पहले दिन से ही चेपॉक की पिच में गेंदबाजों को मदद मिलेगी.
ये भी पढ़ें : बजट के बाद महंगाई का झटका, कंपनियों ने बढ़ाए LPG सिलिंडर और पेट्रोल-डीजल के दाम
चेन्नई की पिच को देखकर आकाश चोपड़ा ने कहा कि 5 दिन का टेस्ट मैच साढ़े 3 से 4 दिन में खत्म हो सकता है, उन्होंने कहा चेन्नई की पिच स्पिनर्स की मददगार दिख रही है, ऐसा लग रहा है कि इस पिच पर टॉस की भूमिका ही खत्म कर दी गई है.
अगर आप सोच रहे हैं कि टॉस जीतकर इस पिच पर 2,5 दिनों तक बल्लेबाजी कर लेंगे तो ऐसा नहीं होने वाला, आप ऐसा नहीं कर सकते क्योंकि ये पिच वैसी नहीं दिख रही, ये टेस्ट मैच साढ़े 3 से 4 दिन में खत्म हो जाएगा.