नई दिल्ली : अमित शाह ने आज बंगाल में बीजेपी की सोशल मीडिया टीम को और अधिक मजबूत करने का मंत्र दिया, इस दौरान शाह कहा कि राज्य की 10 करोड़ की आबादी में से दो करोड़ की आबादी तक पहुंचना हमारा लक्ष्य है.
अमित शाह ने कहा कि बंगाल में दो तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनाने से पहले हम आराम नहीं करेंगे, उन्होंने कहा कि बंगाल विधानसभा चुनाव में जीत से ओडिशा, तेलंगाना और शेष भारत में चुनावी जीत का मार्ग प्रशस्त होगा.
अमित शाह ने कहा कि यह जंग बंगाल में ममता को सत्ता से हटाने के लिए ही नहीं बल्कि राज्य को ‘सोनार बांग्ला’ में बदलने के लिए भी है.
ये भी पढ़ें : बजट के बाद महंगाई का झटका, कंपनियों ने बढ़ाए LPG सिलिंडर और पेट्रोल-डीजल के दाम
ठाकुरनगर की रैली में अमित शाह ने कहा कि हम कोविड-19 टीकाकरण खत्म होने के बाद सीएए के तहत शरणार्थियों को नागरिकता देने की शुरुआत करेंगे.